कौशांबी । जिले से हर्ष फायरिंग करने का मामला सामने आया है, जिसमें शादी की खुशी को लेकर दूल्हे राजा ने ही हर्ष फायरिंग कर दी. जिसमें पिस्टल से कई राउंड फायरिंग की गई. जिसका वीडियो कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
बताया जा रहा है कि वीडियो बनाने वाले बारातियों को ही जमकर पिटाई की गई है.
बताते चलें कि पूरा मामला करारी थाना क्षेत्र के पट्टीपर गांव का है, जहां मुस्तफाबाद से बारात आई थी. द्वारचार के दौरान दुल्हे राजा ने खुशी में मस्त होकर हर्ष फायरिंग कर दी. दोस्तों ने पिस्टल को लोड करके दूल्हा बने तीरथ को दे दी, जिसके बाद दूल्हे ने आसमान की ओर पिस्टल को उठाते हुए कई राउंड फायरिंग कर दी. हर्ष फायरिंग की वीडियो फोटोग्राफर ने वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान बना ली थी,
रिकॉर्डिंग से नाराज हो कर दूल्हे के दोस्तों ने फोटोग्राफर से अभद्रता की और मारपीट कर दी और उसे अपशब्द भी कहे. जिसके बाद फोटोग्राफर ने हर्ष फायरिंग की वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.जानकारी के मुताबिक हर्ष फायरिंग करने वाला दूल्हा अभी पुलिस की पकड़ में नहीं आया है. पुलिस दूल्हे की तलाश कर रही है. सीओ मंझनपुर योगेंद्र कृष्ण नारायण के मुताबिक दूल्हे द्वारा हर्ष फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को संज्ञान में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जिसके बाद पुलिस दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने में लग गई है. साभार यूपीसीएन।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें