वाराणसी समेत पूर्वांचल के इन जनपदों में भी दौड़ेगी वंदे मेट्रो ट्रेन,लोगो को मिलेगा रोजगार,रेल मंत्री

वाराणसी समेत पूर्वांचल के इन जनपदों में भी दौड़ेगी वंदे मेट्रो ट्रेन,लोगो को मिलेगा रोजगार,रेल मंत्री

वाराणसी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की घोषणा के अनुसार बनारस के भी कई रूटों से 'वंदे मेट्रो ट्रेनों के संचालन की संभावना बढ़ गई है। रेल अफसर उन रूट को चिह्नित करने में जुट गए हैं जिन पर उक्त ट्रेन चलाई जा सकती हैं।

ये ट्रेनें 30 से 100 किमी की दूरी तक के स्टेशनों के बीच चलाई जाएंगी।

शुक्रवार को रेल मंत्री के वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद स्थानीय रेल अफसरों ने बताया कि वाराणसी से पीडीडीयू नगर, जौनपुर, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़ के लिए वंदे मेट्रो ट्रेनें चलाई जा सकती हैं। वहीं, अयोध्या और सुल्तानपुर आदि रूटों पर चल रही कई पैसेंजर ट्रेनें कोरोना काल के बाद से बंद चल रही हैं। उन रूटों पर भी वंदे मेट्रो चल सकती है। अफसरों ने संकेत दिया कि जल्द ही इस बाबत प्रस्ताव रेलवे बोर्ड व मंत्रालय को भेजा जाएगा।

दोहरीकरण को मिलेगी रफ्तार, 'जनसुविधा देगा रोजगार

आम बजट में वाराणसी से गुजरने वाले रेल रूटों की पटरियों के दोहरीकरण, कैंट स्टेशन के यार्ड रीमॉडलिंग और स्टेशनों पर जनसुविधा केंद्र खोलने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। बनारस से झूंसी तक पटरियों के लिए बजट में 150 करोड़ रुपये जारी हुए हैं। यह काम मार्च तक पूरा होने की उम्मीद है। 790 करोड़ के प्रोजेक्ट में 120.20 किमी लंबे ट्रैक का दोहरीकरण होना है। इसमें बनारस से रामनाथपुर तक 108 किमी तक काम पूरा हो गया है। झूंसी और दारागंज के बीच रेल विकास निगम (आरवीएनएल) गंगा पर पुल बना रहा है। आवंटित धन से 12 किमी तक पटरियों का दोहरीकरण होगा।

यार्ड रीमॉडलिंग को गति मिलेगी

कैंट स्टेशन पर चल रहे यार्ड रीमॉडलिंग के दूसरे चरण के लिए 106 करोड़ रुपये दिए हैं। 568 करोड़ की लागत से नई पटरियों, बाईपास लाइन, प्लेटफार्म विस्तार व शेड निर्माण के साथ यात्री सुविधाओं में इजाफा होगा। जौनपुर जंक्शन व जौनपुर सिटी के बीच 106 करोड़ की लागत से 2.20 किमी कार्ड लाइन बनाने के लिए 25 करोड़ मिले हैं। इससे जौनपुर सिटी से आने वाली ट्रेनों को जौनपुर जंक्शन जाने के लिए शंटिंग नहीं करनी पड़ेगी।

तीन स्टेशनों पर बनेंगे जन सुविधा केंद्र

रेल मंत्री ने देश के 2000 स्टेशनों पर जन सुविधा केंद्र बनाने की घोषणा की। यह सुविधा वाराणसी के तीन स्टेशनों पर भी होगी। अभी स्टेशनों के नाम तय नहीं हैं। अधिकारियों के मुताबिक शहर के आसपास के स्टेशनों को वरीयता दी जाएगी। इस योजना का मकसद यात्रियों को दैनिक जरूरतों के सामान उपलब्ध कराना है। इससे स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार भी मिलेगा। साभार एचटी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने