वाद विवाद निस्तारण करने गए सिपाहियों पर ईंट पत्थर से हमला, दो सिपाहियों को लगी चोट, मौके पर पहुंची पुलिस ने जमकर की पिटाई

वाद विवाद निस्तारण करने गए सिपाहियों पर ईंट पत्थर से हमला, दो सिपाहियों को लगी चोट, मौके पर पहुंची पुलिस ने जमकर की पिटाई

जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के कर्तिहा गांव में रविवार को शिकायत पर इमामबाड़ा के पीछे का दरवाजा रोकने गए दो पुलिसकर्मियों पर निर्माण करने वाले लोगों ने हमला बोल दिया। हमले में हल्के के दो सिपाहियों को चोटें आई है।

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचकर मौके से करीब दर्जनभर महिला पुरूष को हिरासत में लेकर थाने ले गए। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने घटना के बाद पहुंचकर महिलाओं व पुरुषों की जमकर पिटाई की। घटना से भयजदा लोग घर छोड़कर फरार हो गए है।

गांव के अब्दुल खालिक ने सुबह थाने पर पहुंचकर तहरीर दिया कि विपक्षी नसीन, उरफी, सैफ, अमन व कसीम इमामबाड़ा बनवा रहें है। इमामबाड़ा बनने के बाद विपक्षी मेरे पुस्तैनी जमीन की तरफ दरवाजा लगवा रहे थे। रोकने पर विवाद की स्थिति देख अब्दुल ने 112 नंबर पुलिस को बुलाकर थाना पहुंचकर तहरीर देते हुए निर्माण रोकने की बात कही। थाने से हल्का सिपाही चंदन यादव व राजू मौके पर पहुंच दोनों पक्षों से समझा बुझाकर निर्माण रोककर थाने चलने की बात कही तो निर्माण करने वाला पक्ष वाद विवाद करने लगा। बात बढ़ने पर उन लोगों ने सिपाहियों पर ईंट पत्थर से हमला कर दिया। घायल दोनों सिपाही थाने पर सूचना दिए तो थोड़ी ही देर में थानाध्यक्ष बड़ी संख्या में पुलिस टीम को लेकर मौके पर पहुंच गए। उन्होंने करीब दर्जनभर महिला व पुरुष को हिरासत में लेकर थाने पहुंचे। उधर हिरासत में लिए गए लोगों के परिजनों ने बताया कि मौके पर पहुंचे सिपाहियों द्वारा पकड़े गए दो युवकों ने हाथ छुड़ाकर भागने का प्रयास किया जिस पर सिपाहियों के ईंट पर गिरने से चोटे आई है। पुलिस के दहशत के कारण लोग घरों से पलायन कर चुके है।
इमामबाड़े के दरवाजे को लेकर दो पक्षों में विवाद था। शिकायत पर पुलिस गई थी निर्माण करने वाले लोग पुलिस टीम से उलझकर हाथापाई करने लगें। चलाए गए ईंट पत्थर से दो सिपाहियों को हल्की चोटें भी आई है। इस मामलें में कुल 20 नामजद व 25 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। छह नामजद लोगों को हिरासत में लिया गया है। साभार ए.यू।

इमामबाड़ा, कर्तिहा,जौनपुर

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने