आजमगढ़ । जिले की पुलिस और एटीएस की संयुक्त टीम ने मुबारकपुर थाना क्षेत्र से देशद्रोह की बातों का प्रचार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के अबु ओसामा पुत्र मोहम्मद असलम निवासी अमिलो द्वारा देश विरोधी राष्ट्रद्रोहात्मक बातों को समाज मे फैलाये जाने वाले लोगों के सम्पर्क मे रहने और एटीएस जनपद लखनऊ मे दर्ज विधि विरूद्ध क्रिया कलाप निवारण अधिनियम व 3/25 आयुध अधिनियम से सम्बन्धित अभियुक्त सबाउद्दीन उर्फ सबाहुद्दीन आजमी उर्फ सबाहु उर्फ दिलबर खान उर्फ बैरम खान उर्फ आजर पुत्र जफर के सम्पर्क मे रहने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के विभिन्न मोबाइल नंबरों और सोशल मीडिया ग्रुपों से जुड़े होने के मामले में संलिप्त पाया गया। एटीएस टीम लगातार मॉनिटरिंग कर रही थी, जिसके आधार पर यह गिरफ्तारी की गई।
घर से किया गिरफ्तार
मुबारकपुर थाने के इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह ने बताया कि आरोपी अबु ओसामा के बारे में मिले इनपुट के आधार पर पुलिस और एटीएस की संयुक्त टीम ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। इंस्पेक्टर का कहना है कि आरोपी के विरूद्ध राष्ट्रद्रोह और देशद्रोह के आरोप लगे हैं। आरोपी के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
अगस्त में गिरफ्तार हुआ था आतंकी सबाउद्दीन
जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र से अगस्त महीने में आईएसआईएस के लिए काम करने वाले सबाउद्दीन आजमी को गिरफ्तार किया गया था। आरोपी ने स्वतंत्रता दिवस से पहले कई धमाके किए जाने की बात कही थी। आरोपी तब से लगातार जेल में है। ऐसे में अबू ओसामा भी सोशल मीडिया के जरिए देशद्रोह की गतिविधियों को फैला रहा था जिसके इनपुट लगातार सुरक्षा एजेंसियों को मिल रहे थे। साभार डीबी।
![]() |
पकड़ा गया आरोपी |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें