जहर से विवाहिता की मौत,मौत से पहले विवाहिता का एक चौंकाने वाला वीडियाे आया सामने

जहर से विवाहिता की मौत,मौत से पहले विवाहिता का एक चौंकाने वाला वीडियाे आया सामने

फिरोजाबाद । जिले में एक विवाहिता की मौत हाे गई. मौत से पहले का विवाहिता का एक वीडियाे सामने आया है. इसमें वह ससुरालियाें पर उत्पीड़न का आराेप लगाते हुए जबरन जहर पिलाने का आराेप लगा रही है.

जिले के नारखी थाना क्षेत्र में जहर से एक विवाहिता की मौत हाे गई. घटना साेमवार की है. बुधवार काे इलाज के दौरान विवाहिता की जान चली गई. मायके के लाेगाें ने ससुरालियाें पर दहेज हत्या का आराेप लगाया था. मामले में अब मौत से पहले का विवाहिता का एक वीडियाे सामने आया है. इसमें वह ससुरालियाें पर जबरन जहर पिलाने का आराेप लगाते हुए नजर आ रही है. वीडियाे में उसने ससुराल वालाें पर दहेज के लिए परेशान करने का आराेप लगाया है. परिजनाें ने पुलिस को एक प्रार्थना पत्र और वीडियो सौंप कर कार्रवाई की गुहार लगाई है.

मामला नारखी थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी उदी का है. यहां के रहने वाले शिवम प्रताप सिंह की पत्नी शिवानी की जहर के कारण साेमवार काे तबीयत खराब हाे गई थी. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस दौरान बुधवार काे उसकी मौत हाे गई. शिवानी के पिता बलराम सिंह निवासी गांव गढ़ी रन्छौर ने थाने में प्रार्थना पत्र दिया. आराेप लगाया कि उनकी बेटी को जहर देकर मारा गया है.

उन्होंने बताया कि 7 मई 2021 को उन्होंने अपनी बेटी की शादी शिवम प्रताप सिंह के साथ की थी. ससुराल के लाेग शादी में मिले दहेज से खुश नहीं थे. वे दहेज के लिए शिवानी को परेशान करते थे. ससुरालियाें ने शिवानी काे जहर दे दिया. मामले में सास विमला देवी, पति शिवम प्रताप सिंह, ननद अंजली और चांदनी को नामजद किया गया है. परिजनों ने शिवानी का मृत्यु से पूर्व दिया गया बयान भी रिकॉर्ड कर पुलिस को सौंपा है.

वीडियाे में शिवानी आराेप लगा रही है कि उसे जहर दिया गया है. ससुराली उसे दहेज के लिए परेशान करते हैं. उसके मरने पर वे पति की दूसरी शादी की तैयारी में हैं. सीओ टूण्डला राजवीर का कहना कि मामले की जांच की जा रही है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साभार ईटीवी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने