जौनपुर निवासी युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में गाजीपुर में सरसों के खेत में मिला शव

जौनपुर निवासी युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में गाजीपुर में सरसों के खेत में मिला शव

जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव निवासी युवक का शव गाजीपुर जनपद के खानपुर थाना क्षेत्र के पत्तेपुर गांव में सरसों के खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। सूचना मिलने पर परिवार के लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए।

हरिहरपुर गांव निवासी स्वतंत्र कुमार पांडेय डबलू यूनियन बैंक चंदवक में बैंक मित्र के पद पर कार्यरत था। सोमवार की सुबह दस बजे बाइक से घर से निकला था। लेकिन बैंक न पहुंच कर वह खानपुर थाना क्षेत्र के पत्तेपुर गांव कब कैसे पहुंच गया यह किसी को नहीं पता। दोपहर में पत्तेपुर गांव में स्थित पुराने खंडहर हो चुके स्कूल के पास इनकी बाइक खड़ी मिली।

कुछ दूरी पर सरसों के खेत में शव देखकर ग्रामीणों ने शोर मचाया। आसपास के लोग जुट गए। सूचना पुलिस ने मोबाइल के आधार पर सूचना परिजनों को दिया। युवक का शव मिलने की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया।

तहसील केराकत में कार्यरत भाई अरुण कुमार पांडेय घटना स्थल पर पहुंचे। थानाध्यक्ष खानपुर संजय मिश्रा ने बताया कि शव मिला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। जल्द ही पूरे घटना क्रम का खुलासा कर दिया जाएगा। साभार ए.यू।

रोते बिलखते परिजन, फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने