बहू ने सत्तर साल के ससुर पर छेड़छाड़ का लगाया आरोप,ससुर ने पहले से की है चार शादियां,जानिए मामला

बहू ने सत्तर साल के ससुर पर छेड़छाड़ का लगाया आरोप,ससुर ने पहले से की है चार शादियां,जानिए मामला

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में समाधान दिवस के दौरान तब हड़कंप मच गया जब एक बहू ने अपने सत्तर साल के ससुर पर छेड़छाड़ के आरोप लगा डाले. वहीं, ससुर का आरोप है कि उसके बेटे और बहु ने उसके साथ जमीन नाम करने को लेकर मारपीट की.

फिलहाल, सीओ को इस मामले की जांच सौंपी गई है.

ससुर ने की चार शादियां
दरअसल, मामला गाजीपुर थाना कोतवाली क्षेत्र का है. शनिवार को कोतवाली में समाधान दिवस का आयोजन किया गया था. कई पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद थे. इस दौरान ज्यादातर मामले जमीन से जुड़े हुए आए, लेकिन एक मामले ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया. यहां बहू राखी तिवारी ने अपने ससुर के पारस नाथ तिवारी (70) के ऊपर छेड़खानी का संगीन आरोप लगाया. बहू का कहना है कि ससुर ने चार शादियां की हैं, और उनसे उनके बच्चे भी हैं. राखी खुद दूसरी पत्नी की बहू हैं. उन्होंने आगे कहा कि उनके ससुर बदचलन हैं और उनके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश करते थे. बेटे-बहू के विरोध पर बात बिगड़ गई, इसके चलते में साल 2018 में उन्होंने ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.

सूट-बूट में नजर आए ससुर
राखी ने कहा कि उनके ससुर ने तीसरी शादी की जिसे उन्होंने ही मार डाला. इसके बाद पारस नाथ ने चौथी शादी मेरठ से की. इसके अलावा ससुर के अवैध संबंध भी है. वहीं, पासर नाथ तिवारी सूट-बूट और काले बालों में दिखाई दिए. उनका कहना है बेटा-बहू उन पर घर और जमीन नाम करने का दबाव बना रहे थे, जब उन्होंने ऐसा करने से मना किया तो उनके साथ मारपीट की गई. इसी बाबत वे अपनी शिकायत दर्ज कराने कोतवाली आए हैं. बता दें कि पारस नाथ रिटायर्ड वाहन चालक हैं.

बहरहाल, सच्चाई क्या है यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा. फिलहाल, सीओ सिटी मामले की जांच कर रहे हैं. अधिकारियों का कहना है जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. साभार जी मीडिया।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने