पुलिस ने दो युवकों का अपहरण एवं एक लाख की फिरौती मांगने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार,कार और तमंचा बरामद

पुलिस ने दो युवकों का अपहरण एवं एक लाख की फिरौती मांगने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार,कार और तमंचा बरामद

आजमगढ़ । जिले की पुलिस ने दो युवकों का अपहरण कर एक लाख की फिरौती मांगने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही घटना में प्रयुक्त कार और तमंचा बरामद किया गया है। इस मामले में पीड़ित सुरेश कुमार जो कि मथुरा जिले के रहने वाले हैं ने शिकायत किया कि मैं अपनी शादी करने के लिए अपने मौसी के लड़के अशोक पुत्र बदन सिंह व साथी रमाकान्त के साथ आजमगढ आया था। आजमगढ़ से बुढऊ बाबा मन्दिर के पास लड़की देखने की बात हुई थी। 16 फरवरी को अपने साथियों के साथ लड़की को देखने के लिए इन्तजार कर रहा था कि शाम दो बदमाश एक मोटर साईकिल से एक बदमाश जो अवैध असलहा लिए था हम लोगों को गाडी में बैठाकर एक मुर्गी फार्म पर ले जाकर कमरे में बंद कर दिये। इसके साथ ही मेरे मौसी के लड़के अशोक कुमार की जेब से पांच हजार से अधिक पैसे भी निकाल लिए। बहाने से हम वहां से भागकर इस मामले की सूचना पुलिस को दिए। जिसके बाद पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।

चारों तरफ से घेर कर खुलवाया कमरा
मामले की विवेचना कर रहे महराजगंज थाने के प्रभारी कमलकांत वर्मा ने बताया कि पीड़ित द्वारा बंधक बनाए जाने के स्थान के बारे में जानकारी मांगी। पीड़ित ने एक कमरे की तरफ इशारा किया जहां पर दोनों लड़कों अशोक कुमार और रमाकांत को बंधक बनाकर रखा गया था और फिरौती के पैसे के लिए मारा-पीटा जा रहा था। पुलिस ने कमरे को चारों तरफ से घेर कर खुलवाया तो कमरे में दीवाल के किनारे दो व्यक्ति डरे सहमे बैठे थे। बंधक बने इन दोनों की निगरानी में भी दो लोग लगे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को वहीं से पकड़ कर हिरासत में ले लिया। आरोपियों की पहचान अविनाश सिंह और रोहित कुमार सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तमंचा, घटना में प्रयुक्त कार को बरामद किया है। थाना प्रभारी कमलकांत वर्मा का कहना है कि दोनों आरोपियों को न्यायालय भेजा जा रहा है जहां से जेल रवाना किया जाएगा। साभार डीबी।

पकड़ा गया आरोपी

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने