अब्बास अंसारी से उनकी पत्नी निखत अंसारी की मुलाकात के मामले में चित्रकुट पुलिस ने उनके पैतृक आवास पर मारा छापा

अब्बास अंसारी से उनकी पत्नी निखत अंसारी की मुलाकात के मामले में चित्रकुट पुलिस ने उनके पैतृक आवास पर मारा छापा

गाजीपुर। चित्रकूट जिले के मऊ थाना की पुलिस ने रविवार को मुख्तार अंसारी के पैतृक आवास पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने पैतृक आवास पर मौजूद उनके परिजनों से भी पूछताछ की।

मुहम्मदाबाद पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार चित्रकूट जिले की मऊ थाना की पुलिस ने रविवार की शाम मुख्तार अंसारी के पैतृक आवास पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान सीओ स्तर के अधिकारी के साथ कुल 15 से 20 पुलिसकर्मी मौजूद थे। यह पुलिसकर्मी चित्रकूट जिले से विशेष तौर पर मुख्तार अंसारी के आवास पर छापेमारी के लिए आए थे। मुख्तार अंसारी के पैतृक आवास पर मौजूद उनके परिजन से भी पुलिस ने पूछताछ किया।

अब्बास अंसारी से उनकी पत्नी निखत अंसारी की मुलाकात का मामला

निखत अंसारी अपने पति अब्बास अंसारी से मिलने चित्रकूट जेल जाया करते थी। इस दौरान वह जेल मैनुअल के अनदेखी करती थी। जेल प्रशासन ने निखत अंसारी के पास से मुलाकात के दौरान मोबाइल जब्त किया था। आरोप यह भी है कि निखत अंसारी अब्बास अंसारी से मुलाकात के दौरान विजिटर डायरी में नाम दर्ज नहीं किया जाता था। जेल प्रशासन की मिलीभगत से निकखत अंसारी अपने पति अब्बास अंसारी से जेल में मुलाकात करने का आरोप है। इस प्रकरण में निखत अंसारी के साथ कई जेल कर्मियों पर भी एफआईआर दर्ज कराई गई है।

निखत अंसारी के चालक नियाज अंसारी के घर पर भी छापेमारी

मऊ विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी निखत के चालक नियाज अंसारी के पैतृक आवास पर रविवार की देर शाम को हमीरपुर पुलिस ने छापा मारा। जिसमें हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट की पुलिस शामिल रही।इस दौरान पुलिस ने निजाय के पिता मुन्ना अंसारी व चचेरे भाई ‌नेपाली को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है। छापेमारी के दौरान एक सफेद कलर की यूपी मेरठ नंम्बर की स्कार्पियों को कब्जे में लिया है।

चित्रकूट पुलिस की मुख्तार अंसारी के पैतृक आवास पर छापेमारी को लेकर मुख्तार अंसारी के बड़े भाई शिबगतुल्लाह अंसारी ने बताया कि पिछले दिनों अब्बास अंसारी की पत्नी को षड़यंत्र के तहत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। उसी मुकदमे के क्रम में चित्रकूट पुलिस आई थी। चित्रकूट पुलिस को किसी चीज की तलाश थी। इस बात को न पुलिस ने बताया न ही पता चल सका की पुलिस तलाश क्या कर रही। हालांकि निखत पुलिस के पास ही है। ऐसी में पुलिस किस चीज की तलाश थी। मुकदमे से संबंधित चीजों की तलाश चित्रकूट पुलिस कर रही थी। लेकिन किस चीजों की तलाश इस बारे में कोई जानकारी। साभार डीबी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने