गिद्धौर (चतरा)। प्यार में उम्र की कोई सीमा नहीं होता और न ही किसी से डर व भय होता है। कुछ ऐसा है मामला गुरुवार को गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र में सुनने को मिला।
गिद्धौर में एक दगाबाज दोस्त ने दोस्त की ही पत्नी के साथ गुरुवार को शादी रचा ली।
पति के दोस्त को दिल दे बैठी विवाहिता
आठ महीने पहले हुई शादी के बाद ही विवाहिता ने अपनी पति के दोस्त को ही दिल दे बैठी। खास बात यह रही कि इनकी शादी में गांव के लोग भी शामिल हुए। गुरुवार को ग्रामीणों की उपस्थिति में दोनों प्रेमी युगल ने प्रखंड मुख्यालय के जपुआ मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से शादी के बंधन में बंध गए।
अंशू कुमारी की परवाह किए बगैर दीपक से कराई शादी
बताया जाता है कि गिद्धौर के राजेंद्र दांगी के के बेटे दीपक कुमार की पत्नी अंशु कुमारी गांव के ही सुनील दांगी के बेटे राजकुमार राज से शादी से करीब 8-9 महीने पहले से ही प्यार कर रही थी। अंशू कुमारी के परिवार ने अंशू के दिल की बात जाने बगैर उसकी शादी दीपक कुमार से करा दिया।
दोनों एक-दूसरे से अलग होने से कर दिया इंकार
हालांकि दोनों के बीच शादी के बाद भी प्रेम प्रसंग लगातार चलता रहा। दोनों प्रेमी युगल को समझाने का भरपूर प्रयास भी किया गया लेकिन दोनों ने एक दूसरे से अलग होने से इंकार कर दिया। फिर क्या था दोनों प्रेमी युगल ने विधिवत रूप से जपुआ शिव मंदिर में विवाह रचाकर एक दूसरे के हो गए। साभार जेएनएन।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें