जौनपुर के लाल ने किया कमाल,पिता के रेस्टोरेंट के लिए बनाया रोबोट,ग्राहकों के ऑर्डर को वेटर की तरह परोसता है

जौनपुर के लाल ने किया कमाल,पिता के रेस्टोरेंट के लिए बनाया रोबोट,ग्राहकों के ऑर्डर को वेटर की तरह परोसता है

जौनपुर। कुछ कर गुजरने का सपना हो तो इंसान हर बाधा पार कर लेता है। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है जौनपुर के एक स्टूडेंट ने। नाम आकाश है। वह पॉलिटेक्निक से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रहा है।

उसने अपने पिता के रेस्टोरेंट के लिए एक रोबोट बनाया है। रोबोट ग्राहकों के ऑर्डर को एक वेटर की तरह परोसता है। अब उसके रेस्टोरेंबट की पहचान रोबोट वाले रेस्टोरेंट के तौर हो रही है।

इस रोबोट को बनाने में कितने रुपए आकाश ने खर्च किए हैं? यह जानने से पहले आप देखिए

उसने अपने पिता के रेस्टोरेंट के लिए एक रोबोट बनाया है। रोबोट ग्राहकों के ऑर्डर को एक वेटर की तरह परोसता है। अब उसके रेस्टोरेंबट की पहचान रोबोट वाले रेस्टोरेंट के तौर हो रही है।

फाइल फोटो

रेस्टोरेंट में चल रहे इस रोबोट को देखिए। अब तक आपने विदेशों में ऐसे रोबोट के बारे में सुना होगा, लेकिन अब जौनपुर के रेस्टोरेंट में भी रोबोट वेटर की तरह काम करता नजर आ रहा है। जौनपुर के जमैथा के रहने वाले आकाश के पिता ने एक रेस्टोरेंट खोल रखा है।

इसलिए बनाया रोबोट

रेस्टोरेंट में वर्कर्स की संख्या कम होने के कारण आकाश के मन में आया कि क्यों न एक रोबोट बनाया जाए जो वेटर का काम करे। अपने इसी सपने को साकार करने के लिए आकाश ने जुगाड़ से रोबोट का निर्माण कर डाला। आकाश ने बताया कि उसे हॉलीवुड की मूवी देख कर रोबोट बनाने का आइडिया मिला था।

आकाश पॉलिटेक्निक कर रहे हैं और कम्प्यूटर साइंस से फाइनल ईयर के स्टूडेंट हैं। आकाश ने बताया कि 25 हजार की लागत इन रोबोट को बनाने में आई है। कुछ दिन पहले जिले में हुए साइंस एग्जीवेशन में आकाश के रोबोट को प्रथम स्थान मिला था और डीएम ने आकाश को सम्मानित किया था।

अब हाइटेक रोबोट बनाने का सपना

आकाश अपने इस क्रिएशन से काफी उत्साहित है। उसका सपना अब इससे भी बेहतर रोबोट बनाने की है। फिलहाल आकाश के जुगाड़ से बनाये गए इस रोबोट ने भी साबित कर दिया है कि आकाश के अंदर वो प्रतिभा है जो एक दिन जिले का नाम विश्व स्तर पर रोशन कर सकती है। साभार न्यूज 24.

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने