सरावां गावँ में ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा झंडा रोहण का हुआ कार्यक्रम,बी0के0 बहनों ने किया झण्डा रोहण

सरावां गावँ में ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा झंडा रोहण का हुआ कार्यक्रम,बी0के0 बहनों ने किया झण्डा रोहण

संदीप गुप्ता, तेजीबाजार,जौनपुर

तेजीबाज़ार- (जौनपुर) । जिले के अरुआवां क्षेत्र के सरावां गावँ में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय संस्था के भाई- बहनों की उपस्थिति में उक्त गावँ निवासी श्यामनारायण यादव ग्राम प्रधान के आवास पर झंडा रोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जौनपुर शहर में संचालित संस्था की संचालिका बी0के0 मंजू बहन व बी0के0 सुनीता बहन, बी0के0जय केशरी बहन

के कर कमलों द्वारा झण्डा रोहण किया गया। इसके तत्पश्चात दीप प्रज्वलित कर ब्रह्माबाबा के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम आरंभ किया गया, वही कार्यक्रम का संचालन सन्तोष भाई ने किया,
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को शिव सन्देश दिया गया और संस्था के उद्दश्यों के बारे में सभी को बताया गया।
इस कार्यक्रम में बी0के0 दुर्गावती बहन, निर्मला, किरन, संगीता, मुस्कान, कमला, भाई,अमृता,अनिता, नीतू, विमला, गिरजा, मंजू, भवन, ओम प्रकाश भाई,  देव नारायण,उमाशंकर, सीताराम, सुभाष,संदीप पत्रकार, विजय, शंकर, दयाराम, प्रकाश, रामशिरोमणि, सर्वेश भाई  संस्था से जुड़े लगभग सैकड़ो से अधिक की संख्या में लोग उपस्थित रहे वही स्थानीय गावँ की महिलाएं, पुरुष, युवक, युवतियां, बच्चें आदि उपस्थित होकर शिव भगवान व आत्मा- परमात्मा का परिचय प्राप्त किया।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने