पुलिस अधीक्षक ने गुण्डा एक्ट के अर्न्तगत 07 अपराधियों को किया जिलाबदर

पुलिस अधीक्षक ने गुण्डा एक्ट के अर्न्तगत 07 अपराधियों को किया जिलाबदर

आजमगढ़। जनपद में पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा अपराध नियंत्रण में चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत गोकसी, लूट, हत्या के प्रयास, जान से मारने की धमकी व अन्य अपराध में सक्रिय अपराधियों पर गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गई जिसमें 07 अपराधी जिलाबदर हुए है, थाना जीयनपुर से 03, थाना गम्भीरपुर से 02, सरायमीर से 01 व थाना देवगांव से 01 अपराधी जिलाबदर हुए है। 

1. फिरोज पुत्र मुईन, निवासी देवापार, थाना जीयनपुर आजमगढ़ (गोकसी)
2. सरफराज पुत्र फिरोज, निवासी देवापार, थान जीयनपुर, आजमगढ़ (गोकसी)
3. दिलावर पुत्र सोहेल, निवासी अशरफपुर, थान जीयनपुर, आजमगढ़ (गोकसी)
4. चांद कुमार पुत्र रामप्रीत, निवासी मुड़हर, थाना गम्भीरपुर, आजमगढ़ (लूट)
5. अम्बरीश राय पुत्र अशोक राय, निवासी सरायपल्टू थाना गम्भीरपुर, आजमगढ़ (आपराधिक)
6. सलमान पुत्र मो0 ईशा, निवासी ठठेरी बाजार, कस्बा सरायमीर, थाना सरायमीर, आजमगढ़ (हत्या के प्रयास)
7. तामिल उर्फ कासिम पुत्र नसीम, निवासी बनारपुर, थाना देवगांव, आजमगढ़ (हत्या के प्रयास)।

पुलिस अधीक्षक आजमगढ़, अनुराग आर्य

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने