वालीबाल खिलाडियो का ट्रायल 10 मार्च से,विजय सिंह "बागी"(जिला सचिव)

वालीबाल खिलाडियो का ट्रायल 10 मार्च से,विजय सिंह "बागी"(जिला सचिव)

जौनपुर। जिला वालीबाल संघ की बैठक टीडी इन्टर कालेज में अश्वनी सिंह जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई जहां सर्वसम्मत से निर्णय लिया गया कि आगामी 15 से 18 मार्च तक होने वाली 68वीं उत्तर प्रदेश सीनियर पुरूष वालीबाल चैम्पियनशिप में प्रतिभाग करने हेतु जौनपुर की टीम बनाने के लिए 10 मार्च को दिन में 3 बजे से टीडी इन्टर कालेज के वालीबाल ग्राउन्ड पर जनपद के समस्त अच्छे खिलाडियो को बुलाकर ट्रायल लिया जायेगा। इच्छुक खिलाडी दो फोटो आधार कार्ड के साथ समय से उपस्थित हो।अन्य जानकारी हेतु सम्पर्क सूत्र-8081229611

उक्त ट्रायल में सर्वश्रेष्ठ 12 खिलाड़ियों को चयनित करके जनपद की अच्छी टीम बनायी जाय। चयनित टीम 14 मार्च को ट्रेन द्वारा लखनऊ के लिए प्रस्थान करेगी।68वीं सीनियर स्टेट पुरूष वॉलीबाल चैम्पियनशिप जो चंद्रभानु गुप्त एग्रीकल्चर पोस्ट ग्रेजुएट कालेज बक्छी का तालाब लखनऊ में आयोजित है, में प्रतिभाग करेगी।

ट्रायल लेने के लिए सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गयी है तथा सभी क्लबों को सूचित करने की जिम्मेदारी भी सुनिश्चित की गयी है। बैठक में रमेश चन्द्र सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, सुरेश यादव, कमलेश सिंह, बीरेन्द्र यादव, आजाद चंद्रशेखर उपाध्याय, आलोक सिंह, विक्रम सिंह, जितेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र सिंह, सुबाष सिंह, अंशुमान सिंह, धवल शुक्ला, धनन्जय सिंह, राजेश सिंह, संजय राय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला सचिव विजय सिंह बागी ने किया।

विजय सिंह बागी (जिला सचिव)

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने