बदमाशों ने युवती से किया छेड़छाड़,विरोध करने पर मारी गोली,मिट्टी लेने गई थीं युवती,10 मई को है शादी

बदमाशों ने युवती से किया छेड़छाड़,विरोध करने पर मारी गोली,मिट्टी लेने गई थीं युवती,10 मई को है शादी

जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के पसेवा गांव में बुधवार की शाम करीब सात बजे दो मनबढ़ युवकों ने एक युवती के पैर में गोली मार दी। उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया। घटना तब हुई जब युवती घर से करीब 300 मीटर दूर चूल्हा बनाने के लिए मिट्टी लेने गई थी।

गांव निवासी 18 वर्षीय साक्षी यादव चूल्हा बनाने के लिये मिट्टी लेने निकली थी। आरोप है कि वहां पहले से ही पसेवाबारी निवासी एक युवक और उसका एक साथी मौजूद था। युवती के मुताबिक दोनों गमछे से मुंह बांधे हुए थे। वह कुछ समझ पाती तब तक गाँव के लड़के ने बाएं पैर के घुटने के नीचे गोली मार दी और दोनों फरार हो गए।

चीख सुनकर थोड़ी दूर पर काम कर रहे गाँव के ही एक व्यक्ति ने युवती के परिजनों को जानकारी देते हुए घर पहुँचाया। युवती के अनुसार, उसने एक लड़के को पहचान लिया। परिजन उसे सीएचसी ले गए जहां जहाँ चिकित्सकों ने स्थिति नाजुक देख जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। सीओ गौरव शर्मा ने बताया कि युवती की शादी 10 मई को होनी है। उसे गोली क्यों मारी गई इसके बारे में पता किया जा रहा है। तहरीर मिली है उसी आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। साभार ए.यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने