निकाय चुनाव से पहले पुनरीक्षण मतदाता सूची जारी,नाम मतदाता सूची में जोड़वाना या संशोधन 11 से 17 मार्च तक

निकाय चुनाव से पहले पुनरीक्षण मतदाता सूची जारी,नाम मतदाता सूची में जोड़वाना या संशोधन 11 से 17 मार्च तक

जौनपुर। निकाय चुनाव से पहले पुनरीक्षण मतदाता सूची शुक्रवार को जारी कर दी गयी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अक्षयवर चौहान ने बताया कि वार्डवार निर्वाचक नामावली का प्रकाशन शुक्रवार को कर दिया गया है।

मतदाता सूची उप जिला निर्वाचन कार्यालय के अतिरिक्त नगर निकाय व मतदान केंद्रों पर निरीक्षण के लिए उपलब्ध है। ऐसे में कोई भी व्यक्ति यदि अपना नाम मतदाता सूची में जोड़वाना या संशोधित कराना चाहता है तो 11 से 17 मार्च तक संशोधन के लिए दावा व आपत्ति कर सकता है। मतदाता सूची में संशोधन को लेकर जारी की गयी नोटिस के बाद शहर से लेकर नगर पंचायतों में चुनावी हलचल तेज हो गयी है। चुनाव लड़ने वाले सक्रिय होकर लोगों से मिलना जुलना शुरु कर दिए है।

वही बदलापुर एसडीएम ऋषभ पुंडीर ने नगर पंचायत चुनाव हेतु निर्मित ड्राफ्ट मतदाता सूची में परिवर्धन, संशोधन, विलोपन के लिए मतदाता बीएलओ से संपर्क कर फार्म भरकर जमा कर दें। उन्होंने

बताया कि 11 से 17 मार्च तक यदि किसी का नाम मतदाता सूची में न जुड़ा हो या सूची से न कटा हो अथवा एक वार्ड के वोटर का नाम किसी दूसरे वार्ड में प्रकाशित हो गया है तो इसका संशोधन कराने के लिए अपने-अपने बीएलओ से संपर्क कर संबंधित फार्म भरकर अपने बीएलओ के पास प्रत्येक दशा में जमा कर दें। जिससे फाइनल मतदाता सूची में किसी प्रकार की त्रुटि से बचा जा सके।

जनपद में नगर पालिका व वार्ड वार मतदान स्थल

नगर पालिका परिषद जौनपुर में 39 वार्ड के लिए 82 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदान स्थलों की संख्या 243 व इतने ही बीएलओ लगाए गए हैं। 33 पर्यवेक्षक व पांच सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी है। जफराबाद नगर पंचायत में 10 वार्ड के लिए दो मतदान केंद्र व 10 मतदान स्थल हैं। इसके लिए दस बीएलओ, दो पर्यवेक्षक व एक सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। कजगांव नगर पंचायत में 12 वार्ड के लिए चार मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 12 मतदान स्थलों पर 12 बीएलओ की तैनाती की गयी है। इसके लिए दो पर्यवेक्षक व एक सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। गौराबादशाहपुर नगर पंचायत में 15 वार्ड हैं। मतदान केंद्रों की संख्या 11 व मतदेय स्थल 23 हैं। इसके लिए 23 बीएलओ, दो पर्यवेक्षक व एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है। शाहगंज नगर पालिका में 25 वार्डों के लिए सात मतदान केंद्र व 28 मतदान स्थल हैं। यहां पर 28 बीएलओ, तीन पर्यवेक्षक व एक सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। खेतासराय नगर पंचायत में 13 वार्डों के लिए पांच मतदान केंद्र व 23 मतदान स्थल हैं। यहां पर 23 बीएलओ, दो पर्यवेक्षक व एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती है। मुंगराबादशाहपुर नगर पालिका में 25 वार्ड हैं। मतदान केंद्रों की संख्या 15 व मतदान स्थल 32 हैं। यहां पर 32 बीएलओ, तीन पर्यवेक्षक व एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है। मछलीशहर नगर पंचायत में 15 वार्डों के लिए सात मतदान केंद्र व 30 मतदान स्थल है। इसके लिए 30 बीएलओ, तीन पर्यवेक्षक व एक सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। मड़ियाहूं नगर पंचायत में 15 वार्ड हैं। मतदान केंद्रों की संख्या आठ व मतदान स्थल 30 हैं। यहां पर 30 बीएलओ, दो पर्यवेक्षक व एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है। रामनगर नगर पंचायत में 13 वार्डों के लिए छह मतदान केंद्र व 22 मतदान स्थल हैं। यहां पर 22 बीएलओ, दो पर्यवेक्षक व एक सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। केराकत नगर पंचायत में 11 वार्ड के लिए दो मतदान केंद्र व 16 मतदान स्थल हैं। यहां पर 16 बीएलओ, दो पर्यवेक्षक व एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है। बदलापुर नगर पंचायत में 15 वार्डों के लिएछह मतदान केंद्र व 19 मतदान स्थल हैं। इसके लिए 19 बीएलओ, तीन पर्यवेक्षक व एक सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश सिंह ने बताया कि जिले में चार लाख 30 हजार 72 मतदाता हैं।

निकाय का नाम पुरुष मतदाता महिला मतदाता कुल मतदाता

नपा जौनपुर 121099 104496 225595

नपं जफराबाद 4720 4554 9274

नपं कजगांव 5658 5005 10663

नपं गौराबादशाहपुर 11922 10963 22885

नपा शाहगंज 12634 11369 24003

नपं खेतासराय 9167 8484 17651

नपा मुं.बादशाहपुर 15016 13563 28579

नपं मछलीशहर 11659 10868 22527

नपं मड़ियाहूं 11725 9977 21702

नपं रामपुर 8856 7698 16554

नपं केराकत 6873 6054 12927

नपं बदलापुर 9343 8369 17712

कुल 228672 201400 430072

साभार एचटी।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने