पुलिस और स्वाट की संयुक्त टीम ने 25 हजार के इनामी गैंगस्टर को किया गिरफ्तार,आरोपी पर 11 गंभीर आपराधिक मुकदमें दर्ज

पुलिस और स्वाट की संयुक्त टीम ने 25 हजार के इनामी गैंगस्टर को किया गिरफ्तार,आरोपी पर 11 गंभीर आपराधिक मुकदमें दर्ज

आजमगढ़ । जिले की पुलिस और स्वाट की संयुक्त टीम ने 25 हजार के इनामी गैंगस्टर पीयूष उर्फ पुष्कर पांडेय को गिरफ्तार किया है। जिले की कोतवाली और स्वॉट टीम ने संयुक्त रूप से यह गिरफ्तारी की। पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी। आरोपी हीरापट्‌टी का वांटेड गैंगेस्टर है। इस गिरोह में चार लोग शामिल हैं।

यह गैंग जमीन के कागजों में हेराफेरी और धोखाधड़ी कर आम जनमानस के साथ ठगी की घटना को अंजाम देता था। इस गिरोह के सदस्यों का आम जनमानस में भय और आतंक है। अपने मकसद को पाने के लिए यह गैंग अवैध असलहों के साथ गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देते है।

एक दिन पूर्व घोषित हुआ था इनाम
जिले के एसपी अनुराग आर्य ने एक दिन पूर्व वांटेड चल रहे चार आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया था। इन आरोपियों में पीयूष पांडेय, राजू पांडेय, अजय कुमार और कामेश पांडेय प्रमुख थे। इन चारों में से एक को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि फरार तीनों आरोपियों पर जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपी को न्यायालय भेजा जा रहा है जहां से जेल रवाना किया जाएगा।

गिरफ्तार आरोपी पर 11 गंभीर आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं और पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी। कोतवाली के इंस्पेक्टर शशिचन्द्र चौधरी का कहना है कि जल्द ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साभार डीबी।

पकड़ा गया आरोपी 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने