जौनपुर। विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैराथन में हिस्सा लेकर मेडल जीतने वाले पंवारा थाना क्षेत्र के डभिया गांव निवासी धावक सभाजीत यादव शनिवार को मछलीशहर थाने में अपनी बात कहते-कहते फफक पड़े।
बोले कि जब से उनके बेटे को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मानित किया है, कुछ लोग उन्हें परेशान कर रहे हैं। एक जमीन के मामले में गवाही देने से मना करते हुए जेल भेजवाने की धमकी देते हैं और पिता-पुत्र का करियर बर्बाद करने की धमकी देते हैं। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
बचपन से खेल में रुचि होने के कारण वह धावक हैं और अपने बेटे को भी खेल मैदान में उतारा है। सभाजीत के अनुसार वह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय करीब 80 मैराथन दौड़ चुके हैं। बेटे रोहित यादव ने विश्व चैंपियनशिप में 10वां स्थान, राष्ट्रमंडल में छठवां स्थान हासिल किया था। उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को रोहित को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मानित किया।
उसके बाद से ही एक होमगार्ड और पूर्व प्रधान उन्हें एक जमीन के मामले को लेकर धमकी देते हैं। रुपये की मांग करते हैं। 50 हजार रुपये ले चुके हैं, कहते हैं कि रोहित को जब पांच लाख रुपये मिलेगा तब उसमें भी चाहिए। बार-बार परेशान करते हैं।
जेल भेजवाने की धमकी देते हुए करियर बर्बाद करने की धमकी देते हैं। इस मामले में सीओ मछलीशहर अतर सिंह ने कहा कि सभाजीत यादव ने अपनी पीड़ा बताई है। इस मामले में जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।साभार ए यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें