मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम में 522 जोड़ें हुए एक दूसरे के, डीएम रहे उपस्थित

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम में 522 जोड़ें हुए एक दूसरे के, डीएम रहे उपस्थित

पंकज कुमार,अम्बेडकर नगर

अम्बेडकर नगर। जनपद के तहसील अकबरपुर अन्तर्गत राजकीय हवाई पटटी परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम के तहत सोमवार को राजकीय हवाई पटटी  परिसर 522 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी
अविनाश सिंह रहे। जिला समाज कल्याण अधिकारी राकेशरमन के द्वारा नौ विकासखंण्ड से आये हुऐ वर वधू का   मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम को कराया सकुशल हुआ संपन्न। और जिला समाज कल्याण अधिकारी  राकेशरमन ने सामूहिक विवाह  के बारे में जानकारी दी वर वधू विवाह कार्यक्रम में दियेगये सामान के बारे बताया उपस्थित वर वधू को आशीर्वाद दिया।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का संचालन  डी सी एन आर एल एम रामबहाल यादव कर रहे । इस दौरान  भाजपा जिलाध्यक्ष मिथिलेश त्रिपाठी  उपस्थित वर वधू को आशीर्वाद दिया।पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा व एडिशनल एसपी संजय राय ने वर-वधू को आशीर्वाद प्रदान किया।मुख्य अतिथि जिला अधिकारी अविनाश सिंह ने् उन्हें भेंट स्वरूप ग्रहस्थी के उपकरण और आर्थिक सहायता प्रदान की। वही इस दौरान मुख्य अतिथि जिला अधिकारी अविनाश सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना सरकार की
महत्वाकांक्षी योजना है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इस योजना के माध्यम
से  हजारों गरीब व असहाय जोड़ों
का विवाह संपन्न कराया जाता है विस्तृत जानकारी दी वर वधू को सामान। कार्यक्रम के
माध्यम से इस परिसर में 522 जोड़ो का विवाह
संपन्न हुआ। जिसमें  जोड़े मुस्लिम परिवारों 3
के रहे। विवाह उपरांत सभी जोड़ों को आशीर्वाद
प्रदान करते हुए उनके भविष्य की कामना की
गई और उन्हें विदा किया गया ।वहीं नगर पंचायत जहांगीरगंज ईओ विनय कुमार द्विवेदी के द्वारा छः सामूहिक शादी करवाई गई । वही  जिले के नौ खण्ड़ बिकास के  सभी ब्लाक जहांगीरगंज ब्लाक जलालपुर भियांव  रामनगर अकबरपुर भीटी कटेहरी  टाण्डा बसखारी व शहर । कार्यक्रम में मांगलिक  लोक गीत गायिका व जिलापंचायत सदस्य प्रतिमा यादव ने अपने गीतों के मध्य से लोगों मन मोह लिया। ब्लॉक जहांगीरगंज समाज कल्याण अधिकारी विशाल यादव ने उपस्थित वर वधू को आशीर्वाद दिया ।और नौ विकासखंण्ड़ के खण्ड़ बिकास अधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन  जिला अधिकारी अविनाश सिंह ब्लाक जहांगीरगंज समाज कल्याण अधिकारी विशाल यादव सहायक अंकुर ग्राम पंचायत सचिव जितेन्द्र सिंह जितेन्द्र प्रजापति अशोक मौर्य देवेंद्र यादव विपुल सिंह रामजीत यादव कमलेश निषाद सुमित श्रीवास्तव अवनीश यादव अरुण कुमार साहायक यमुना प्रसाद ब्लॉक जहांगीरगंज कार्यालय सहायक मनोज वर्मा शुशील वर्मा अनिल अच्छेलाल नगर पंचायत जहांगीरगंज ईओ विनय कुमार द्विवेदी कार्यालय सहायक दिनेश कुमार ध्रुव प्रसाद बाल गोविंद ग्राम रोजगार सेवक  जितेंद्र कुमार जिला प्रशासन आला अधिकारी ब्लाक जहांगीरगंज अनेकों ग्राम पंचायत सचिव जितेन्द्र सिंह व सफाई कर्मचारी सहित नौ विकासखंण्ड़ के  विकास खण्ड़ अधिकारी व समाज कल्याण अधिकारी व जिले के आलाअधिकारी व पुलिस प्रशासन मौजूद रहे।


फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने