जौनपुर। सीएमओ डा. लक्ष्मी सिंह व एसडीएम नेहा मिश्रा ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केराकत का अलग अलग समय पर औचक निरीक्षण किया। एसडीएम ने पांच डाक्टरों के अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया।
जबकि सीएमओ ने अस्पताल के शौचालय और वार्ड में गंदगी देख फटकार लगाई।
सुबह लगभग दस बजे एसडीएम नेहा मिश्रा अस्पताल पहुंची थीं। उस समय डॉ अद्वैत प्रताप सिंह के अलावा कोई डॉक्टर उपस्थित नहीं था। अस्पताल का कार्यालय भी बंद था और अन्य अनेक कर्मचारी भी गायब थे। उन्होंने अनुपस्थित पांच डॉक्टरों को कारण बताओ नोटिस दिया है।
इस अवसर पर एसडीएम ने अस्पताल के प्रसव कक्ष और भर्ती मरीजों के वार्ड का भी निरीक्षण किया। मरीजों से अस्पताल की ओर से दिए जाने वाले खानपान आदि सुविधाओं की जानकारी ली। मरीजों ने उनसे शौचालय में गंदगी की शिकायत की। जिस पर उन्होंने मौजूद स्टॉफ को फटकार लगाई और साफ सफाई कराने का निर्देश दिया। वे करीब आधा घंटे तक अस्पताल में रहीं।
उनके जाने के दो घंटे बाद बाद दोपहर करीब साढ़े 12 बजे सीएमओ डा. लक्ष्मी सिंह भी अस्पताल पहुंच गईं। उन्होंने अनुपस्थित डॉक्टरों के बारे में पूछा जिस पर एक स्टॉफ ने सीएमओ को बताया कि चिकित्सा अधीक्षक डा. अरुण कुमार कन्नौजिया क्षेत्र भ्रमण पर हैं।
सीएमओ ने भी अस्पताल के विभिन्न वार्डो का निरीक्षण किया। शौचालय और वार्ड में गंदगी देखकर नाराजगी जाहिर की। निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने डॉक्टर समेत सभी स्टॉफ को ईमानदारी से अपनी अपनी जिम्मेदारी निभाने की सलाह दी। साभार एचटी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें