बरेली। प्रयागराज की घटना के बाद माफिया के खिलाफ सीएम योगी के तल्ख अंदाज से अफवाहों का दौर शुरू हो गया है। मंगलवार को अफवाह उड़ी कि अतीक अहमद के भाई अशरफ को बरेली जेल से मेरठ शिफ्ट किया जा रहा था, तभी गाड़ी पलट गई।
अधिकारियों ने अफवाह बताकर इसे खारिज किया है।
प्रयागराज के घटनाक्रम और विधानसभा में सीएम के तेवर के बाद से सोशल मीडिया पर लोगों की गतिविधियां बढ़ गई हैं। अतीक अहमद, उसके परिजनों और शूटरों को लेकर मीम बन रहे हैं।
मंगलवार को एक अफवाह बहुत तेजी से हवा में तैर उठी। लोग एक-दूसरे को कॉल और मेसेज कर पूछने लगे कि अशरफ को लेकर क्या स्थिति है। कोई अशरफ के मेरठ ट्रांसफर होने तो कोई गाड़ी पलटने की बात बता रहा था।
जेल अधीक्षक राजीव शुक्ला ने इस तरह की बातों को गलत बताया। बोले- अशरफ बरेली जेल में ही है। काफी सुरक्षित और अलग सेल में उसे रखा गया है। फिलहाल उसे दूसरे जेल में शिफ्ट करने का कोई आदेश नहीं आया है।
टॉप टेन बंदियों में शीर्ष पर है अशरफ प्रयागराज घटनाक्रम के बाद से एसटीएफ समेत दूसरी एजेंसियां अशरफ की गतिविधियों की पड़ताल कर रही हैं। उससे मिलने वालों की सूची जांचने के साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि कहीं उमेश पाल की हत्या की योजना में अशरफ का सीधा हाथ तो नहीं था। शासन ने जेल प्रशासन से टॉप टेन बंदियों की सूची तलब की थी। इस सूची में भी अशरफ का नाम शीर्ष पर है। माना जा रहा है कि उसे दूसरी जेल में शिफ्ट किया जा सकता है। साभार ए.यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें