आश्रम स्कूल के हॉस्टल में रहने वाली कक्षा नौवीं की छात्रा मिली गर्भवती,पुलिस ने एक आरोपित युवक को किया गिरफ्तार

आश्रम स्कूल के हॉस्टल में रहने वाली कक्षा नौवीं की छात्रा मिली गर्भवती,पुलिस ने एक आरोपित युवक को किया गिरफ्तार

बलांगीर । पश्चिम ओडिशा का बलांगीर जिले में मंगलवार के दिन शर्मनका घटना सामने आई है। जिले के एक आदिवासी आश्रम स्कूल के हॉस्टल में रहने और नौवीं कक्षा में पढ़ाई करने वाली एक नाबालिग आदिवासी छात्रा को गर्भवती पाया गया।

इस सनसनीखेज घटना की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद बलांगीर सदर थाना पुलिस ने एक आरोपित युवक को भादंवि की धारा- 376 और पोक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार किया। पूछताछ करने के बाद आरोपित की डॉक्टरी जांच कराए जाने के बाद उसे मंगलवार के दिन न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

पीड़ित के गांव का निवासी है आरोपित

प्राप्त जानकारी और पीड़ित छात्रा द्वारा पुलिस के सामने दिए गए बयान के अनुसार, आरोपित युवक उसका परिचित है और उसी ने बहला फुसलाकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया था। आरोपित युवक को पीड़ित छात्रा के गांव का बताया जा रहा है। छात्रा जब छुट्टियों में अपने गांव जाती थी तभी आरोपित उसके साथ दुष्कर्म करता था।

इस तरह हुआ खुलासा

पुलिस के अनुसार, सोमवार के दिन आदिवासी आश्रम स्कूल के हॉस्टल में रहने वाली इस आदिवासी छात्रा के गर्भवती होने का पता चलने के बाद इस बारे में उसके माता- पिता को बताया गया। उन्होंने जब छात्रा से दुष्कर्मी के बारे में पूछताछ किया तब उसने आरोपित युवक का नाम बताया।

आरोपी ने स्वीकारा अपराध

इसी के बाद पीड़ित छात्रा के परिवार की ओर से बलांगीर सदर थाने में आरोपित युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गयी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आनन-फानन में आरोपित युवक को गिरफ्तार किया, जिसने पुलिस के सामने अपना अपराध स्वीकार किया।

उधर, इस बारे में मीडिया को बताते हुए बलांगीर जिलाधीश चंचल रणा ने इसे एक गंभीर मामला बताते हुए आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। साभार जेएनएन।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने