गाजीपुर। शहर में महिला चोर गैंग के सक्रिय होने का मामला सामने आया है। शहर कोतवाली से चंद कदम दूरी पर स्थित एसबीआई परिसर से एक लाख रुपए चोरी की वारदात ने बैंक में सुरक्षा की पोल खोल दी है। पीड़ित ने शहर कोतवाली में मुकदमा दर्जा कराते हुए रुपयों की बरामदगी की मांग की है। फिलहाल चोरी की यह घटना बैंक के सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस फुटेज के आधार पर वारदात को अंजाम देने वालों को तलाश कर रही है।
पीड़ित अजय कुमार ने बताया कि सोमवार को वह अपने पिता के साथ स्टेट बैंक महुआबाग गया था। जहां उसने एक लाख रुपए बैंक से निकाले और अपनी बाइक की डिग्गी में रखकर लॉक लगा दिया। इसके बाद पानी पीने के लिए थोड़ी दूर पर चला गया। जब लौटा और डिग्गी खोली तो देखा रुपए व जरूरी कागजात गायब है। वारदात बैंक के सीसीटीवी में भी कैद हो गई है। जिसमें दो महिलाएं डिग्गी से चोरी करते दिखाई दे रही है।
सीसीटीवी में दो महिला आरोपी कैद
कोतवाल तेज बहादुर सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी करने वाली महिलाओं की तलाश की जा रही है।साभार डीबी।
![]() |
सीसीटीवी फुटेज |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें