जौनपुर। जिले के मुख्य रेलवे जंक्शन के बाहर निकलते ही भंडारी क्षेत्र की सीमा में दाखिल हुआ जाता हैं वहीं रेलवे स्टेशन के ठीक सामने एक गली में देशी शराब का ठेका हैं जो रेलवे जंक्शन की चारदिवारी से बिल्कुल सटा हुआ है।
बताते चलें कि उस गली में ठेके के सामने कई ठेले लगते हैं जहाँ पर लोग शराब पीते हैं। जहाँ आये दिन शराब पीकर मारपीट की घटनाएं सुनाई व दिखाई पड़ती हैं। जिसके कारण मुसाफ़िर राहगीरों समेत आम जनता को उस रास्ते से आने जाने में बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। आपको बता दें कि देशी शराब के ठेके पर शराब पीने के लिए
कैंटीन की व्यवस्था उपलब्ध होने के बावजूद नगरपालिका के आम रास्ते पर शराबियों के शराब पीने के कारण लोग उधर से गुजरने से परहेज करते देखे जाते हैं। यदि शराब के ठेके वाला उन शराबियों को अपने यहां शराब पीने को बोलेगा तो कहो उत्पाती शराबी ठेके वाले से भीड़ जाये और उसे उसकी नानी याद दिला दें। बताते चलें कि आए दिन शराबियों द्वारा किसी न किसी से हंगामे की घटना आम हो चुकी हैं। ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें शराबियों के सिर चढ़कर शराब ने किया हंगामा, जहाँ शराबियों में हुए दो चार हाथ। साभार टीएम।![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें