संदिग्ध परिस्थितियों में हिस्ट्रीशीटर का शव पेड़ से लटका मिला,पुलिस तफ्तीश में जुटी

संदिग्ध परिस्थितियों में हिस्ट्रीशीटर का शव पेड़ से लटका मिला,पुलिस तफ्तीश में जुटी

आजमगढ़। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के उत्तरगांवा गांव निवासी उधम चौहान (22) पुत्र महेंद्र चौहान का शव बुधवार की देर रात पेड़ से लटका मिला। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा और घटना के कारणों का पता लगाने में जुट गई।

बुधवार को जहां लोग पूरे दिन होली खेलने में मशगूल रहे वहीं गंभीरपुर थाना क्षेत्र के उत्तर गांवा गांव निवासी गुरुवार की सुबह जब खेतों की ओर जा रहे थे। तो उन्होंने बेर के पेड़ से उधम चौहान का शव लटकते हुए देखा। धीरे-धीरे यह खबर पूरे गांव में फैल गई। मौके पर काफी संख्या में लागों की भीड़ जमा हो गई। हर कोई इसे लेकर चर्चाएं कर रहा था।

किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतरवाया और पंचनामा कर पोटस्टमार्टक को भेजा। मौके पर पहुंचे उधम चौहान के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। मृतक उधम चौहान पांच भाई और दो बहनों में तीसरे नंबर पर था। वहीं अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं सका है। पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। साभार ए यू।

घटनास्थल पर जांच पड़ताल करती पुलिस

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने