मुजफ्फरपुर । जनपद में देवर भाभी के प्रेम का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। भाभी के प्यार में एक युवक इस कदर अंधा हो गया है कि अपनी नवविवाहिता पत्नी को को छोड़ने पर आमादा है।
मामला मुजफ्फरपुर के बोचहां थाना इलाके के एक गांव का है।
बताया जाता है कि कुछ दिन पहले युवक की शादी हुई थी। माता-पिता की मर्जी से बीते 4 दिसंबर को उसकी शादी कराई गई थी। 1 महीने तक सब कुछ ठीक रहा। उसके बाद खटपट होने लगा। लेकिन, गुरुवार को अचानक युवक अपनी भाभी के साथ बोचहां थाने पर पहुंच गया। वह अपनी पत्नी को छोड़कर भाभी के साथ घर बसाने की जिद करने लगा। पुलिस वाले भी इस हकीकत को जानकर हैरान हो गए। युवक की भाभी के साथ उसके माता-पिता भी थे।
थोड़ी देर बाद युवक की नई नवेली दुल्हन भी सास ससुर के साथ थाने पर आ गई। उसने भी अपना पक्ष रखा। लेकिन देवर भाभी अपनी जिद पर अड़े रहे। घरवालों ने लगातार समझाते रहे। इस थाने पर हाई वोल्टेज फैमिली ड्रामा ड्रामा का नजारा बन गया।
युवक के भाई का कहना है कि यह उसका परिवारिक मामला है। इसे घर में ही में सुलझाना चाहता है। सब कुछ जानने के बाद भी बहुत अपनी पत्नी को साथ रखने के लिए तैयार है। लेकिन छोटा भाई अपनी भोजाई को पत्नी बनाने पर आमादा है। वह कहता है कि उसकी शादी बेमर्जी से करा दी गई। बोचहा थानाध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने बताया कि दोनों पक्षों को सुना गया है। पुलिस ने नवविवाहिता को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। फिलहाल किसी पक्ष से शिकायती आवेदन नहीं दिया गया है। साभार एचटी।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें