जमुई। जमुई में महिला स्वास्थ्यकर्मी के साथ अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है. घटना जमुई सदर अस्पताल परिसर की है.
महिला स्वास्थ्यकर्मी फोन पर बात करते हुए कैंपस में जा रही थी कि पीछे से एक शख्स आया और उसने अश्लील हरकत कर दी. इसके बाद वह फरार हो गया. घटना 10 मार्च शुक्रवार की बताई जी रही है. इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.
महिला स्वास्थ्यकर्मी सदर अस्पताल में 2015 से कार्यरत है. महिला ने कहा कि उसके साथ इस तरह की घटना पहले कभी नहीं हुई. शुक्रवार 10 मार्च को जब वह किसी से मोबाइल पर बात कर रही थी तभी अस्पताल की दीवार फांद कर एक युवक दौड़ते हुए उसके पास आया. उसका मुंह दबाकर अश्लील हरकत कर भाग गया. इसके पहले वह कुछ समझ पाती युवक फरार हो गया था. यह घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी पुलिस
इधर इस पूरे मामले में पीड़ित महिला ने जमुई के टाउन थाने में आवेदन देकर केस दर्ज कराया है. महिला ने न्याय की गुहार लगाई है. इधर पुलिस आरोपित युवक की तलाश में जुट गई है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने कहा कि जल्द ही आरोपित युवक की गिरफ्तारी कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
'सदर अस्पताल की बाउंड्री काफी नीचे'
पीड़िता ने कहा कि महिलाएं यहां सुरक्षित नहीं हैं. सदर अस्पताल की बाउंड्री काफी नीचे है. कुछ भी हो सकता है. सीएस को और एसएमओ को भी बोल चुके हैं. महिला को सुविधा दी जाए ताकि वो काम कर सकें. जमुई डीएसपी राकेश कुमार ने कहा है कि सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. छानबीन की जा रही है. एफआईआर दर्ज कार्रवाई की जाएगी. साभार एबीपी न्यूज।
देखिए वायरल वीडियो का सीसीटीवी फुटेज 👇
https://twitter.com/kumarprakash4u/status/1635200309218934785?s=20
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें