प्रेमी की बेवफाई से आहत प्रेमिका ओवरब्रिज पर धरना देकर बैठी,समझाने में पुलिस के छूटे पसीने, जानिए मामला

प्रेमी की बेवफाई से आहत प्रेमिका ओवरब्रिज पर धरना देकर बैठी,समझाने में पुलिस के छूटे पसीने, जानिए मामला

रांची। झारखंड में एक प्रेमिका अपने प्रेमी के इंतजार में धरने पर बैठ गई. दरअसल, चक्रधरपुर में अपने प्रेमी की बेवफाई से आहत एक युवती शनिवार को ओवरब्रिज पर धरना देकर बैठ गई. युवती इस जिद पर अड़ गई कि जब तक उसका प्रेमी नहीं आयेगा, तब तक वह यहां से टस से मस नहीं होगी.

युवती को समझाने में स्थानीय लोगों से लेकर पुलिस तक के पसीने छूट गए. बड़ी मशक्कत के बाद युवती को समझाकर पुलिस थाने लाया गया. पुलिस युवक का पता लगाने में जुटी है.

प्रेमी के इंतजार में ओरब्रिज पर बैठी रही

युवती चाईबासा की रहने वाली है. उसने पुलिस को बताया कि चक्रधरपुर के टोकला थाना क्षेत्र में रहने वाले उसके प्रेमी ने आज (11 मार्च) पवन चौक पर मिलने बुलाया था. वह तय वक्त पर पहुंच गई, लेकिन उसका प्रेमी नहीं आया. उसका फोन भी आउट ऑफ रिच बताता रहा था. दो घटे तक इंतजार के बाद भी जब उसका प्रेमी से संपर्क नहीं हुआ, तो वह पवन चौक स्थित ओवरब्रिज पर आकर बैठ गई. इसपर कई लोग वहां जुट गए. उन्होंने हादसे या अनहोनी की आशंका को देखते हुए युवती को समझाकर वहां से हटाने की कोशिश की, लेकिन उसने जिद ठान ली कि जब तक उसका प्रेमी यहां नहीं आयेगा, वह यहां से नहीं हटेगी. पुलिस अफसरों ने उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थी.

प्रेमी के खिलाफ नहीं दर्ज करवाई शिकायत

ऐसे में वहां दो पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया, ताकि परेशान लड़की कोई गलत कदम न उठा ले. हालांकि कुछ घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने लड़की को समझा-बुझाकर उठाया और थाने लेकर पहुंची. हालांकि लड़की ने प्रेमी के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है. पुलिस युवक को बुलाकर मामले को सुलझाने की कोशिश में जुटी है. साभार एबीपी न्यूज।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने