जौनपुर । बाहुबली पूर्व सांसद और जनता दल-यू के राष्ट्रीय महासचिव धनंजय सिंह ने यूपी सरकार पर जौनपुर में तंज कसा.
जौनपुर में निर्माणाधीन उमानाथ सिंह मेडिकल कॉलेज के लिए कहा कि कुछ दिन में ये खंडहर बन कर भूतों की हवेली बन जाएगा. जौनपुर जिले की आबादी के हिसाब से यहां की जनता के लिए दो मेडिकल कॉलेज होने चाहिए.
धनंजय सिंह ने कहा कि इस बार के बजट में मेडिकल कॉलेज के लिए 100-200 करोड़ रुपए का आवंटन करके इसे बुनियादी सुविधाओं से लैस कर देना चाहिए था. सरकार ने इस मेडिकल कॉलेज पर करीब ₹500 खर्च कर दिए हैं. 100-200 करोड़ रुपए और खर्च कर इस मेडिकल कॉलेज को जौनपुर की जनता के लिए चालू कर देना चाहिए. वैसे जौनपुर की आबादी के हिसाब से दो मेडिकल कॉलेज होने चाहिए.
उन्होंने कहा कि सरकार ने मेडिकल कॉलेज के नाम पर ₹500 करोड़ तो खर्च कर दिए. अब बचे हुए काम को पूरा कराने के लिए 100-200 करोड़ का आवंटन क्यों नहीं कराया जा रहा. सरकार को भेदभाव नहीं करना चाहिए, बल्कि जनहित का ध्यान देते हुए प्रदेश सरकार को मेडिकल कॉलेज समय से तैयार कर देना चाहिए. जिससे जनता को परेशानियों का सामना न करना पड़े.
जौनपुर के पूर्व सांसद व जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव धनंजय सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में अच्छे जनप्रतिनिधि का चयन करना चाहिए, जो जाति धर्म से ऊपर उठकर आपके इलाके का विकास करने में आगे रहे. भावना से लिया गया निर्णय सदैव गलत होता है. ऐसे में सही करने वालों को ही चयन करना चाहिए.
खेतासराय के गोरारी में एक कॉलेज के वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे धनंजय सिंह ने कहा कि शिराजे हिन्द की आबादी एक मुल्क के बराबर है, उस हिसाब से और अधिक कार्य की आवश्यकता है. बिना भेदभाव के जनहित में सरकार को कार्य कराना चाहिए. वोट डालना भी डेमोक्रेसी का एक हिस्सा है. साभार ईटीवी।
![]() |
पूर्व सांसद, धनंजय सिंह, फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें