उन्नाव। सदर तहसील में समाधान दिवस के अवसर पर एक दरोगा का मोबाइल पर ताश खेलते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फरियाद सुनने के लिए अधिकारी कुर्सी पर खाली बैठे हैं तो सामने एक दरोगा ताश का गेम खेलने में मस्त है।
शनिवार को सदर तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता आईएएस/एसडीएम नुपुर गोयल कर रही थी। इस मौके पर सीओ सिटी आशुतोष मौजूद थे। कुछ फरियादी अपनी फरियाद सुनाकर जा चुके थे। सामने पीठाशीन अधिकारी खाली बैठे थे।
कोई फरियाद सुनाने वाला नहीं था। इसी दौरान गंगाघाट थाने में तैनात दरोगा विनोद यादव का फोन पर गेम खेलते हुए एक 11 सेकंड का वीडिओ सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिससे पुलिस अधिकारियों की सोशल मीडिया पर खूब किरकिरी भी हुई। यह हाल तब रहा जब सदर में आयोजित समाधान दिवस में 53 मामलों में दूसरे स्थान पर सबसे अधिक 13 मामले पुलिस विभाग के रहे।
चर्चा रही कि किसी सहकर्मी या फिर किसी फरियादियों ने इसे बनाकर वायरल किया ताकि यह अफसर लोगों की समस्याओं पर कितना गंभीर है यह उच्चाधिकारी व सरकार के संज्ञान में लाया जा सके। इस प्रकरण में सीओ सिटी आशुतोष का कहना है कि मामले की जानकारी हुई है दरोगा से स्पष्टीकरण लिया जाएगा। साभार एचटी।
देखिए वायरल वीडियो 👇
https://twitter.com/HindustanUPBH/status/1632029163421945857?s=20
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें