मैनपुरी। जिले में प्रेम प्रसंग का अजीब मामला देखने को मिला। फर्रुखाबाद से प्रेमिका से मिलने आए युवक का सामना दूसरे प्रेमी से हो गया।
इस दौरान दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई। मौका पाकर प्रेमिका खिसक गई। घटना को लेकर काफी चर्चा है।
फर्रुखाबाद से आया था एक प्रेमी
शहर की निवासी एक युवती ने सोमवार शाम
फर्रुखाबाद निवासी अपने प्रेमी को मिलने के लिए बुलाया था। युवती और प्रेमी दीवानी रोड के पास मिल रहे थे तभी युवती के स्थानीय प्रेमी को भनक लग गई। वह मौके पर पहुंच गया। एक-दूसरे को आमने-सामने देख दोनों प्रेमी भिड़ गए। दोनों के बीच जमकर मारपीट होने लगी। इसी बीच युवती वहां से खिसक गई। जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने दोनों प्रेमियों को हिरासत में ले लिया। किसी पक्ष ने घटना को लेकर कोतवाली में शिकायती पत्र नहीं दिया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ शांतिभंग के आरोप में कार्रवाई की है।अगवा किशोरी बरामद, आरोपित गिरफ्तार
शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की निवासी किशोरी को नगला जुला निवासी आशू एक माह पहले अगवा कर ले गया था। घटना की प्राथमिकी आरोपित के खिलाफ अंकित कराई गई थी। पुलिस दोनों को तलाश कर रही थी। सोमवार को पुलिस ने किशोरी को बरामद कर लिया। इस दौरान आरोपित भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। साभार जेएनएन।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें