जिले के तीन ताईक्वांडो खिलाड़ियों का भारतीय थल सेना में हुआ चयन,जिले के खिलाड़ियों में उत्साह का माहौल

जिले के तीन ताईक्वांडो खिलाड़ियों का भारतीय थल सेना में हुआ चयन,जिले के खिलाड़ियों में उत्साह का माहौल

गाजीपुर। सैदपुर क्षेत्र के गैबिपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त तीन ताईक्वांडो खिलाड़ियों का चयन भारतीय थल सेना में हो गया है। जिसमें क्षेत्र के औड़िहार निवासी विनय कुमार, सादात कंचनपुर गाँव के अभिषेक यादव और डहरा हसनपुर गाँव के दिलीप कुमार यादव शामिल हैं। इनका चयन सेना में होने की सूचना से इनके गाँव, क्षेत्र व जिले के खिलाड़ियों में उत्साह का माहौल है।

गौरतलब है कि विनय कुमार वर्ष 2017 में वियतनाम में आयोजित एशियन चैम्पियनशिप और 2018 में इजिप्ट (मिश्र) में आयोजित वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भारतीय टीम का नेतृत्व कर चुके हैं। इसके अतिरिक्त विनय राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण सहित 9 पदक जीत चुके हैं। वहीं अभिषेक यादव ने भी 2018 में वर्ल्ड चैंपियनशिप इजिप्ट में भारतीय टीम का नेतृत्व किया था और राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 6 पदक अपने नाम किया

था। दिलीप ने ऑल इंडिया इंटर साईं सहित 4 राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीता है। इनके सेना में चयन को लेकर विनय कुमार के पिता सुभाष गोंड, अभिषेक यादव के पिता रामअवध यादव और दिलप के पिता लालचंद्र यादव ने इस सफलता का श्रेय इनके कोच अमित कुमार सिंह को दिया।

सेना के आर्टिलरी सेंटर में मिली नौकरी

गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के प्रबंधक व ताईक्वांडो कोच अमित कुमार सिंह ने बताया कि अकादमी से जुड़े दर्जनों खिलाड़ी देश के विभिन साईं हॉस्टल में हैं, तो कई खिलाड़ी सेना से लगायत उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती हो चुके हैं। इन तीनों ही खिलाड़ियों में बहुत प्रतिभा है, जिसके दम पर ये आगामी वर्षों में देश का नाम रौशन कर सकते हैं। इनके अच्छे परफॉर्मेंस को देखते हुये सेना ने इनकी भर्ती आर्टिलरी सेंटर नासिक के लिए कर लिया है, जो ज्वाइनिंग के लिए रवाना हो चुके हैं। फौज की ट्रेनिंग के तुरंत बाद ये वापस से सेना के ताईक्वांडो प्रशिक्षण शिविर में सम्मलित हो जाएंगे। जहां आगामी एशियन गेम्स को लक्ष्य कर इनको विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी। साभार डीबी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने