जौनपुर। नगर निकाय चुनाव को लेकर बृहस्पतिवार को आरक्षण की लिस्ट जारी होते ही चुनावी सरगर्मी भी बढ़ गई है। दावेदार व समर्थक राजनीतिक पार्टियों के जिलाध्यक्ष व मठाधीशों के यहां चक्कर लगा रहे हैं।
इसके साथ ही जनसंपर्क भी तेज हो गया है।
जहां पर चुनाव कराया गया था। नगर पालिका परिषद जौनपुर व शाहगंज की सीट का आरक्षण पिछली बार की तरह ही है, ऐसे में पुरुष उम्मीदवार जो चुनाव लड़ने की आस लगाए हुए थे, उनके सपनों पर पानी फिर गया है। इस बार तीन नई नगर पंचायत होने से वहां पर दावेदार भी अपना जुगाड़ लगाने में लगे हैं। उम्मीदवार आरक्षण की लिस्ट आने से पूर्व ही चुनाव कार्यालय का चक्कर लगाकर मतदाता सूची का पता लगा रहे थे, साथ ही आरक्षण पर भी नजर बनाए हुए थे। हालांकि आरक्षण पर आपत्ति आने के बाद उसका अंतिम प्रकाशन किया जाना है। इसके बाद उम्मीदवार इसको ही फाइनल प्रकाशन मानते हुए सत्ताधारी दल भाजपा, विपक्षी सपा, बसपा, कांग्रेस व अन्य दलों के जिलाध्यक्षों व जनप्रतिनिधियों के यहां चक्कर लगा रहे हैं। साभार ए यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें