पति ने पत्नी को प्रेमी संग रंगरेलिया मनाते रंगे हाथों पकड़ा,पति के पिटाई से युवक की मौत

पति ने पत्नी को प्रेमी संग रंगरेलिया मनाते रंगे हाथों पकड़ा,पति के पिटाई से युवक की मौत

हरदोई। जिले में सांडी थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव में रात में एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने गया हुआ था. इसी बीच पति ने प्रेमी प्रेमिका को पकड़ लिया और आरोप है कि पति ने उसकी जमकर पिटाई भी कर दी.

मामले की सूचना 112 नंबर पुलिस को दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साण्डी पर भर्ती कराया जहां पर युवक की मौत हो गई है. सांडी थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव निवासी प्रीति पति प्रतिपाल के घर जनपद फरुखाबाद के एक गांव निवासी पंकज पुत्र महेश रात में अपनी प्रेमिका के घर मिलने गया था.

आरोप है कि तभी पति ने दोनों को पकड़ लिया और जमकर मारा-पीटा. मामले की सूचना 112 पर पुलिस को दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल पंकज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है. पुलिस ने दोनों पति-पत्नी को अपनी कस्टडी में ले लिया है दोनों से पूछताछ की जा रही है. पति पत्नी दोनों हिमाचल प्रदेश मे प्राइवेट कंपनी में काम करते थे.

हिमाचल प्रदेश में वही पंकज से प्रीति का संपर्क हो गया था. दोनों से अवैध संबंध शुरू हो गया था. जानकारी होने पर पति ने अपनी पत्नी प्रीति को सांडी थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव अपने घर ले आया था. इसी के बाद आज रात के समय पंकज प्रीति से मिलने के लिए आया था. उसके पति प्रतिपाल ने पकड़ लिया और जमकर मारा पीटा है. इलाज के दौरान पंकज की मौत हो गई. सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी राजदेव मिश्रा सीओ बिलग्राम सत्येंद्र कुमार शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल करने में जुटे हुए हैं.साभार यूपीसीएन।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने