साले की नाबालिग बेटी से सेक्स करने के लिए शादीशुदा युवक ने चली घिनौनी चाल,दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज

साले की नाबालिग बेटी से सेक्स करने के लिए शादीशुदा युवक ने चली घिनौनी चाल,दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज

मुरादाबाद। एक शादीशुदा युवक ने अपने साले की बेटी के एकतरफा प्यार में रिश्तों को शर्मसार करके रख दिया। साले की नाबालिग बेटी से सेक्स करने के लिए इस युवक की घिनौनी चाल के बाद तो परिनजों को भी होश उड़ गए।

पत्नी को तो इस बात का यकीन नहीं हो पा रहा है कि उसका पति उसके भाई की नाबालिग बेटी से सेक्स करने के लिए इतनी शर्मनाक करतूत कर सकता है।

पति की इस शर्मनाक करतूत के बाद पत्नी का मायका और ससुराल भी शर्मसार हो गया। परिजनों को समझ नहीं आ रहा है कि इस शर्मनाक घटना के बाद वह क्या करें। यूपी के मुरादाबाद में रहले वाले एक व्यक्ति का कहना है कि उसका उसका जीजा उसके घर आया था। आरोप लगाया कि उसके जीजा ने पत्नी की बीमारी का बहाना बनाया।

कहने लगा कि पत्नी की तबीयत बहुत ही ज्यादा खराब रहने लगी है। ऐसे में उसका चौबीसों घंटे ख्याल रखने के लिए किसी महिला की जरूरत पड़ रही है। इसपर परिजन राजी हो गए। लेकिन, हैरानी वाली बात यह थी कि परिजन में इस युवक की घिनौनी चाल को समझने में पूरी तरह विफल साबित हुए।

आरोप कि युवक ने अपनी पत्नी की छोटी नाबालिग बहन के साथ अपने घर लेजाकर उसका रेप किया। हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए आरोपी युवक ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी देकर कई दिनों तक उसका रेप करता रहा। यही नहीं, कई दिनों तक नाबालिग का रेप करने के बाद आरोपी युवक ने नाबालिग लड़की से शादी भी रचा ली।

यूपी के मुरादाबाद के एक कस्बा निवासी व्यक्ति ने कहा कि उसका जीजा रामनिवास उर्फ कुन्नू निवासी जसपुर पिछले साल दीपावली से पहले उसके घर आया था। वह अपनी पत्नी को बीमार बताकर घर के कामकाज के लिए उनकी 17 वर्षीय बेटी को अपने साथ ले गया। बीती तीन मार्च को जब उसकी बेटी वापस घर लौटी तो वह गुमशुम रहने लगी थी।

पिता द्वारा कई बार मामले का जानने की कोशिश की गई, लेकिन पिता को सफलता नहीं मिली। आखिरकार काफी प्रयासों के बाद जब परिजनों के पूछने पर पीड़िता नाबालिग लड़की ने पूरी आपबीती बताई। पूछने पर पीड़िता ने बताया कि फूफा ने उसके साथ कई बार रेप किया है। पीड़िता द्वारा लगाए गए आरोपों के बारे में पीड़िता के परिजनों ने आरोपी युवक से गंभीरता से पूछताछ की गई।

इस पर रामनिवास से पूछा गया तो उसने उसकी पुत्री से शादी करने की बात कही। नाबालिग के परिजन मोहल्ले के लोगों को साथ लेकर कोतवाली पहुंचे। पुलिस को तहरीर देकर केस दर्ज करने को कहा। कोतवाल पीएस दानू ने बताया कि आरोपी रामनिवास उर्फ कुन्नू पर दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज किया है। बताया कि मामले की जांच की जा रही है। साभार एचटी।

सांकेतिक चित्र 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने