जालौन। फेसबुक पर दोस्ती और प्यार एक युवती को इस कदर से भारी पड़ गया कि वह जिंदगी और मौत के बीच जुझने लगी। शायद उसे इस बात का अंदाजा भी नहीं रहा होगा कि जिन अनजान लोगों से वे फेसबुक में दोस्ती कर रही है वही एक दिन उसका ये हश्र कर देंगे।
दरअसल, ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के जालौन से सामने आया है। यहां पर यह 15 वर्षीय छात्रा की फेसबुक के जरिए दोस्ती हुई और फिर उसके दोस्त बहला-फुसलाकर जंगल में ले जाकर उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम देते हैं। पीड़िता ने घर आकर यह पूरा वाकया अपने परिजनों से बताया, तब परिजनों ने थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई है।
यह पूरा मामला सिरसा कलार थाना क्षेत्र का है। यहां पर फेसबुक के जरिए नाबालिग छात्रा की दोस्ती हुई और अपने दोस्त के बुलाने पर वह उनसे मिलने के लिए पहुंच गई। जहां पर लड़की को बहला-फुसलाकर लोग उसे जंगल में ले जाकर रातभर उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिए। वहीं, घर जाकर पीड़िता ने अपने परिजनों को आपबीती सुनाई, जिसके बाद थाने में 3 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
2 महीने पहले फेसबुक पर हुई थी दोस्ती
सोमवार को गैंगरेप का शिकार हुई पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ थाने में शिकायत पत्र दिया, जिसमें बताया कि चुर्खी थाना क्षेत्र के टीकावली निवासी 22 वर्षीय मोहित से 2 महीने पहले फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। रविवार को पीड़िता को सिरसा कलार कस्बे में बुलाया गया था। इसके बाद बहला-फुसलाकर मोहित और उसके अज्ञात दो दोस्त उसे जंगल ले गए। इसके बाद उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। मेरी तबीयत बिगड़ने पर आरोपी उसे सिरसा कलार कस्बे में छोड़कर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। साभार आईबीसी 24.
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें