आजमगढ़। भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे सुसाइड मामले में पुलिस ने गायक समर सिंह के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है. पुलिस को समर सिंह के विदेश भागने का शक है. समर सिंह की तलाश में पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी भी जारी है. मुंबई, पटना के अलावा वाराणसी और आजमगढ़ में पुलिस की कई टीमें छापेमारी कर रही हैं, लेकिन अभी समर सिंह तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है.
इस बीच वाराणसी के सारनाथ थाने पर आकांक्षा दुबे के लिए इंसाफ मांगने के लिए उनकी मां और भाई के साथ दर्जनों समर्थक और परिजन पहुंचे हैं. पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. मां ने समर सिंह और उसके भाई पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि दोनों मिलकर मेरी बेटी को प्रताड़ित करते थे. उन्होंने समर सिंह को फांसी देने की की है.
मां ने योगी सरकार से की ये मांग
इससे पहले आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे ने कहा, 'मैं योगी सरकार से यही चाहती हूं कि मेरी बेटी को न्याय दिलाएं. समर सिंह और संजय सिंह को फांसी की सजा होनी चाहिए. वो आत्महत्या नहीं कर सकती. संजय सिंह और समर सिंह ने मिलकर उसे मारा है. पहले भी वो बताती थी कि समर उसे बहुत टॉर्चर करता था. किसी के साथ काम नहीं करने देता था. कहता था खाली मेरे साथ काम करो.' साभार आज तक।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें