महिला सिपाही ने अपने पति की प्रताड़ना से परेशान होकर दर्ज कराया केस

महिला सिपाही ने अपने पति की प्रताड़ना से परेशान होकर दर्ज कराया केस

जौनपुर। शाहगंज कोतवाली में तैनात पीआरबी 2318 की महिला सिपाही ने अपने पति की प्रताड़ना से परेशान होकर बुधवार को थाने में मारपीट की शिकायत दर्ज करायी।

बलिया जनपद की सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव निवासी देवेन्द्र गौड़ के पुत्री की शादी पांच वर्ष पूर्व उक्त थाना क्षेत्र के राम पुर कटराई गांव निवासी वीरबहादुर के पुत्र शर्मानंद गौड़ से हुई थी। कुछ दिन अपने पति के साथ रहने के बाद पीड़िता अपने मायके चली गई। मायके से ही 2018 में पीड़िता का उत्तर प्रदेश पुलिस में चयन हो गया। अपने मायके से ही पीड़िता ट्रेनिंग के लिए चली गई।

उसी दौरान पुलिस की नौकरी लगने की खबर सुनकर ट्रेनिंग गई महिला के पति हमेशा फोन पर गाली-गलौज करने लगा। ट्रेनिंग करने के पश्चात पीड़िता महिला की ड्यूटी जौनपुर जनपद के बदलापुर तहसील में तैनाती हो गई। उस समय उसका पति बदलापुर में आया जाया करता था।

उसी दौरान पत्नी का एटीएम भी साथ ले गया और पेमेंट मिलने पर एटीएम से सारा पैसा निकाल लेता था। पत्नी के मना करने पर पति गाली-गलौज के साथ मारपीट करने लगा। उसी दौरान महिला की पोस्टिंग शाहगंज कोतवाली में पीआरवी 2318 में हो गई।

मंगलवार को ड्यूटी के दौरान मनबढ़ पति ने ड्यूटी पर जाने से मना कर रहा था। पत्नी के न मानने पर नगर के जेसीज चौराहे पर पत्नी की पिटाई कर दिया।बुधवार को पीड़िता ने इसकी लिखित शिकायत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय को दिया। कोतवाली पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजिकृत कर मामले की जांच में जुटी। साभार 24जी.ओ।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने