जौनपुर। जौनपुर के उर्दू बाजार में बीते 13 मार्च को आयुर्वेदिक दवा फैक्ट्री विस्फोट कांड में एक और झुलसे हुए फैज युवक ने इलाज के दौरान वाराणसी अस्पताल में दम तोड़ दिया.
जबकि विस्फोट कांड में फैक्ट्री संचालक नूर मोहम्मद की मौके पर ही मौत हो गई थी. अस्पताल में इलाज के दौरान फैज की मौत हो गई. विस्फोट कांड में अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 2 हो चुकी है. जबकि हादसे में शिकार हुए तीसरे रियाज युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. जिसका इलाज वाराणसी के मंडलीय अस्पताल में चल रहा है.
दरअसल, फास्फोरस भरी कंटेनर में विस्फोट से आग लग गई थी. घटना में तीन लोग आग की चपेट में आने से झुलस गए थे. वहीं मामले में विभागीय जांच की जा रही है. आपको बता दें यह तस्वीर है जौनपुर नगर कोतवाली थाना इलाके के उर्दू बाजार मोहल्ले की. जहां नूर मोहम्मद अपने ही घर में ग्राउंड फ्लोर पर वर्ष 1988 से एलंपिक लैबोरेट्रीज इंडिया ख्वाजगी की टोला में आयुर्वेदिक दवा व धुआ ब्रांड दर्द निवारक तेल बनाने की फैक्ट्री संचालित था.
विस्फोट कांड में संचालक 54 वर्षीय नूर मोहम्मद की मौके पर मौत हो गई थी. जबकि रियाज अहमद, 26 वर्षीय भतीजा फैज अहमद झुलसने से हालत गंभीर हो गई थी. जिसका इलाज वाराणसी के मंडलीय अस्पताल में चल रहा था. इलाज के दौरान बीती रात में फैज ने दम तोड़ दिया. रियाज की अभी भी हालत गंभीर बनी हुई है.
वहीं विस्फोट कांड के मामले में जौनपुर जिले के क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी डॉ0 कमल हसन का कहना है कि सन 1988 से इसका लाइसेंस मानक के अनुरूप चल रहा था. 2022 में इसका लाइसेंस फेल हो गया है. रिनुअल के लिए लखनऊ संबंधित विभाग को भेजा गया है. जड़ी- बूटियों से मिश्रित, भट्टी चूल्हा से दवा बनाने के लाइसेंस दिए गए थे. लेकिन वहां फास्फोरस केमिकल युक्त तेल से दवा बनाने की जानकारी नहीं दी गई थी. और जांच में ऐसा कुछ मिला भी नहीं था. अब विस्फोट कांड मौत के बाद मामला जांच का विषय है. जांच के बाद मामले में विधिक कार्रवाई की बात विभागीय अधिकारी कह रहे हैं. साभार न्यूज 18.
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें