जौनपुर। आनंद बिहार से रक्सौल जा रही सद्भावना एक्सप्रेस का इंजन हरपालगंज रेलवे स्टेशन के पास बुधवार की सुबह फेल हो गया। ट्रेन करीब ढाई घंटे तक प्लेटफार्म के आगे स्टार्टर पर खड़ी रही। इस दौरान यात्री परेशान रहे।
वाराणसी से इंजन मंगा कर ट्रेन को आगे रवाना किया गया। सद्भावना एक्सप्रेस में बुधवार की सुबह करीब छह बजकर 45 मिनट पर अचानक खराबी आ गई। कंट्रोल रूम को सूचना दी गई कि ट्रेन का इंजन फेल हो गया है। इस दौरान ट्रेन हरपलागंज रेलवे स्टेशन पर रुक गई।
लोको पायलट और सहायक ने पहले इंजन को दुरुस्त करने का प्रयास किया मगर सफल नहीं हुए। हालांकि, रजनीपुर क्रॉसिंग से पहले इंजन फेल होने के कारण सड़क यातायात प्रभावित नहीं हुआ। लोको पायलट ने कंट्रोल रूम से इंजन खराब होने की सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी। स्टेशन अधीक्षक आकाश जायसवाल ने बताया की वाराणसी से दूसरा इंजन मंगा नौ बजकर 10 मिनट पर ट्रेन आगे रवाना की गई। बताया की ट्रेन स्टेशन क्षेत्र में खड़ी होने की वजह से दूसरी ट्रेनों का संचालन प्रभावित नहीं हुआ। मालूम हो कि अभी एक सप्ताह पहले 16 मार्च को ही जौनपुर सिटी से बक्शा स्टेशन के बीच वाराणसी से लखनऊ जा रही शटल ट्रेन का इंजन फेल हो गया था, जिससे करीब सवा दो घंटे तक यात्री परेशान हुए थे।साभार ए.यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें