चार बच्चे की मां को घरवालों ने प्रेमी संग अपत्तिजनक हालत में रंगे हाथों पकड़ा

चार बच्चे की मां को घरवालों ने प्रेमी संग अपत्तिजनक हालत में रंगे हाथों पकड़ा

मुरादाबाद। जिले में चार बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ अपने घर में मस्ती कर रही थी इसी बीच उसके पड़ोसी ने उसके घर वालों को फोन करके सूचना दे दिया। सूचना मिलने के बाद घरवाले जब पहुंचे और दरवाजा खुलवाया तो महिला और उसका प्रेमी आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए। उसके बाद लोगों ने उसी घर में प्रेमी को बंधक बना लिए और उसकी पिटाई कर दिए।

महिला का पति रहता है सऊदी अरब

दरअसल, मुरादाबाद जनपद के सिविल लाइंस अंतर्गत एक गांव की रहने वाली महिला का पति सऊदी अरब में नौकरी करता है। बताया जा रहा है कि महिला के 4 बच्चे हैं और वह गांव में अपने बच्चों के साथ ही रहती है जबकि उसके पति के भाई और उसके ससुर थोड़ी दूरी पर दूसरे स्थान पर घर बनवाकर रहते हैं। यह भी बात सामने आ रही है कि पति विदेश रहता था ऐसे में पड़ोस में रहने वाले एक युवक से महिला प्रेम करने लगी। इस बात की जानकारी उसके पति और परिजनों को नहीं थी। महिला का प्रेमी चोरी छुपे रात में महिला से मुलाकात करने के लिए भी उसके घर पर आता था।

प्रेमी पहुंचा तो पड़ोसी ने कर दिया भतीजे को फोन
बताया जा रहा है कि महिला और उसके प्रेमी के संबंध की जानकारी उसके पड़ोस में रहने वाले एक युवक को हो गई थी। रविवार आज सुबह महिला का प्रेमी उसके घर में उससे मिलने के लिए पहुंचा इसी बीच पड़ोसी की निगाह उस पर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि सामने दरवाजे की तरफ सुबह में मार्निंग वाक के लिए लोग निकल चुके थे ऐसे में दीवार फांद कर महिला का प्रेमी उसके आंगन में प्रवेश किया और उसके बाद महिला के कमरे में चला गया। प्रेमी को महिला के घर में प्रवेश करता देख पड़ोसी महिला के भतीजे को फोन करके सूचना दे दिया। साभार वन इंडिया।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने