जौनपुर। अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट परिवार की सबसे छोटी सदस्य, और माडलिग और ऐक्टिंग की दुनिया में तहलका मचाने वाली छोटी बिटिया अतुलिका सिंह ने एक बार फिर से मानवता की मिशाल पेश किया और अपने जन्मदिन पर विशेष रूप से हर बार की तरह अलग ढंग से मनाया।
![]() |
फाइल फोटो |
अतुलिका ने हर बार की तरह इस बार भी लख्मीपुर के बस्ती मे गरीब असहाय बच्चों के बीच मे कपडे बैग और जरूरत के सामानों का वितरण करके उन बच्चों के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया । अतुलिका सिंह विगत कई वर्षो से अपना जन्मदिन घर पर ना मानते हुए असहाय निर्धन या विशेष बच्चों के बीच मे मनाती है, और उनके बीच समय समय पर कपड़े और जरूरत की सामग्री को वितरित करती है।अपने जन्मदिन पर बच्चो को फल मीठा और जरूरत की सामाग्री देकर मनाया।
उर्वशी सिंह ने कहा कि अपने लिए तो हर कोई जीता है कभी दूसरों के और ऐसे असहाय लोगों के साथ कोई खुशिया मनाइए तो खुशी दुगनी हो जाती है।उर्वशी सिँह ने कहा कि अतुलिका हमारे घर के लिए एक वरदान के स्वरुप मे आयी है। जिसमें उनका पूरा परिवार भी साथ रहता है। जन्मदिन में विशेष रूप से ट्रस्ट के नागेंद्र नाथ सिंह जी, राधिका सिंह कंचन सिंह, दीक्षा सिंह चंद्रशेखर राय, के साथ सभी बच्चे और अन्य सम्मानित लोग उपस्थित रहे।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें