जौनपुर। जिला कारागार में तैनात बंदी रक्षक की सड़क हादसे में रविवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। यह दुर्घटना लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सिटी स्टेशन रेलवे क्रासिंग ओवरब्रिज के पास हुई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही की।
जब वह लाइन बाजार थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज के पास पहुंचे तो अचानक डिवाइडर से टकराकर दोनों सड़क पर गिर गए। जिसमें महेंद्र को सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आई। उसके साथी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए बेहतर उपचार के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
जहां उपचार के दौरान रविवार की दोपहर साढ़े बारह बजे उसने दम तोड़ दिया। बंदी रक्षक अपने पीछे पत्नी व दो बच्चे छोड़ गया। वह अपने साथ परिवार को साथ में रखता था। निधन की सूचना पर पहुंचे परिजन शव लेकर अंतिम संस्कार के लिए घर को रवाना हो गए। घटना से जिला कारागार में तैनात उसके साथी काफी दुखी हैं।साभार ए यू।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें