फर्जी डॉक्टर ने जिले के कई डॉक्टरों से वसूली रंगदारी,डॉक्टरोंं को इस तरह बनाया शिकार

फर्जी डॉक्टर ने जिले के कई डॉक्टरों से वसूली रंगदारी,डॉक्टरोंं को इस तरह बनाया शिकार

वाराणसी। प्रदेश सरकार अपराध पर लगाम लगाने के लिए अपराधियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है.

इसके बावजूद अपराधियों में भय नहीं दिखाई दे रहा. ताजा मामला जिले के चोलापुर थाना क्षेत्र का है. यहां डॉक्टरों से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की शुरू कर दी है.

वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र के निवासी होम्योपैथ डॉक्टर नाथ विश्वकर्मा ने बताया कि रूपचंदपुर गांव निवासी प्रदीप चौबे खुद को डॉक्टर बताता है. वह कुछ दिनों से हमारे संगठन स्वास्थ्य मित्र एसोसिएशन में भी शामिल था. उसके बाद वह एसोसिएशन में पद मांगने लगा. मना करने पर अंजाम भुगतने की बात कहकर वह कई दिनों तक गायब रहा. इसके बाद एक दिन उसने अस्पताल आकर बोला कि तुम अवैध अस्पताल चलाते हो. स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल और सीएमओ साहब से शिकायत करूंगा वरना 50 हजार रुपये दो.

डॉक्टर नाथ विश्वकर्मा ने पुलिस को बताया कि वो बीपी और शुगर के मरीज हैं. प्रदीप की धमकी से डर कर उन्होंने मौके पर 30 हजार रुपये उसे तुरंत दे दिए. वह बाकी पैसे जल्द से जल्द देने की बात कहकर चला गया. उसके बाद से उसका कोई फोन नहीं आया. डॉक्टर ने बताया कि उन्होंने इस बात की चर्चा अपने सहयोगी डॉक्टर्स से की तो डॉक्टर रिंकू तिवारी, दिनेश नाविक, सुभाष पटेल, राजपति यादव, बाल लखेंद्र और जय सिंह ने भी खुद से इसी तरह प्रदीप चौबे द्वारा डरा-धमका कर रंगदारी वसूली की बात बताई.

इसके बाद सभी डॉक्टर्स थाने पहुंचे और प्रभारी निरीक्षक राजेश त्रिपाठी को इस सम्बन्ध में शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की. थाना प्रभारी ने बताया कि इस पर हमने देर रात दबिश देकर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है कि कहीं वह किसी माफिया या क्रिमिनल का इस रंगदारी में हाथ तो नहीं है. साभार ईटीवी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने