पत्नी के अफेयर का बदला लेने के लिए के लिए फौजी ने धारदार हथियार से सुदेशना पर किए सात वार, ऐसे खुला राज

पत्नी के अफेयर का बदला लेने के लिए के लिए फौजी ने धारदार हथियार से सुदेशना पर किए सात वार, ऐसे खुला राज

बरेली। जिले के कैंट के अति सुरक्षित सैन्य क्षेत्र में 13 मार्च को सेना के हवलदार मनोज सेनापति की सुदेशना की हत्या उनके ही घर में कर दी गई थी। पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा गुरुवार को किया तो हर कोई हैरान रह गया।

सुदेशना का कातिल पड़ोसी फौजी नितीश पांडेय निकला। सुदेशना के पति मनोज का उसकी पत्नी से प्रेम प्रसंग था। उसने अपनी पत्नी के अफेयर का बदला लेने के लिए बड़ी ही बेरहमी से सुदेशना की हत्या की थी। घटना के वक्त सुदेशना खूब छटपटाई थी, लेकिन खुद को आरोपी से बचा नहीं सकी।

पुलिस को पहले सुदेशना के पति मनोज पर ही शक था, क्योंकि उसके मोबाइल में पड़ोस के फौजी की पत्नी से संबंधित कई ऑडियो रिकॉर्डिंग मिली। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से खुलासे की राह आसान हो गई। इसके बाद पुलिस ने सेना के आरक्षी नितीश पांडेय को गिरफ्तार कर लिया।

गाजीपुर के थाना सादात के गांव मझोली निवासी नितीश ने बताया कि वह पिछले साल अक्तूबर से दिसंबर तक सेना की ओर से एक कोर्स करने बाहर गया था। इस बीच उसकी पत्नी से पड़ोसी मनोज सेनापति के संबंध हो गए थे।

मनोज ने उसकी पत्नी के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना लिए थे। वह उसे ब्लैकमेल कर रहा था। इसके बाद उसने अपनी पत्नी को यहां से गांव भेज दिया। इसके बाद भी मनोज उसकी पत्नी से बात करता रहा। इसके बाद नितीश ने सुदेशना की हत्या कर दी थी।

नितीश ने बताया कि सुदेशना के पास उसके पति की शिकायत करने गया था। उसने अपनी पत्नी के फोटो और वीडियो डिलीट करने के लिए मनोज को बुलाने के लिए कहा तो सुदेशना झगड़ा करने लगी। इस पर उसने बैग से खुखरी निकालकर सुदेशना पर ताबड़तोड़ सात वार किए।

सुदेशना ने बचाव की काफी कोशिश की। सुदेशना के नाखूनों में आरोपी की खाल भी फंस गई। वहां से लौटते समय आरोपी ने खुखरी और अन्य सामान फेंक दिया। पुलिस ने खुखरी को भी बरामद कर लिया। राहुल भाटी, एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी नितीश पांडेय को जेल भेज दिया गया है। साभार ए.यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने