अजब गजब। जीजा-साली का रिश्ता मस्ती-मजाक और नोंकझोंक वाला होता है. दोनों से जुड़े वीडियोज नियमित अंतराल पर सोशल मीडिया पर शेयर किए जाते हैं. अब फिर से एक वीडियो वायरल हुआ है, जो जीजा-साली से ही जुड़ा हुआ है.
इसमें देख सकते हैं कि एक शख्स अपनी पत्नी और साली संग टहल रहा होता है. लेकिन तेज रफ्तार गाड़ी को देख उसने जो किया सोच भी नहीं सकते हैं. फ्रेम में आगे का नजारा होश उड़ा देने वाला है. वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर भी वायरल हो रहा है.
पत्नी को नहीं साली को बचाने लगा शख्स
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि शख्स अपनी बीवी और साली को लेकर टहलने निकला है. लेकिन तभी एक तेज रफ्तार कार उनकी तरफ आ जाती है. शख्स यहां पत्नी को गाड़ी के सामने धक्का देकर साली को बचाने लगता है. पत्नी यहां अपने पति की हरकत पर विश्वास नहीं कर पाती है. उसका रिएक्शन सब कुछ बयां कर रहा है.
यहां देखिए इस वीडियो को
इस वीडियो में जो घटना दिख रही है वो कोई रियल नहीं है बल्कि इसे मनोरंजन लिए क्रिएट किया गया है. इस वीडियो को ginni.kapoor.7 नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. अभी तक वीडियो को लाखों व्यूज और लाइक्स मिल चुके हैं.
देखिए वायरल वीडियो 👇
https://www.instagram.com/reel/CeVYofFBaXz/?igshid=NDk5N2NlZjQ=
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें