आजमगढ़ । जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र का बजहां प्राइमरी स्कूल पशुओं का नया ठिकाना बन गया है। गांव के बड़ी संख्या में लोगों ने अपने पशुओं को इस प्राइमरी में लाकर कर दिया। जिससे प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे डर के कारण कमरे में कैद हो गए।
इस बात की सूचना स्कूल के शिक्षकों ने जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिया। सूचना के बाद देर से पहुंचे अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर पशुओं को बाहर निकाला जिसके बंद कमरे में बंद बच्चों को बाहर निकाला गया। इस दौरान घंटों बच्चें भूख, प्यास से तड़पते रहे।
गुस्से में ग्रामीणों ने उठाया कदम
जहानागंज ब्लाक के बजहा गांव के आसपास इन दिनों छुट्टा मवेशियों का आतंक है। आवारा मवेशी ग्रामीणों की फसल नष्ट कर दे रहे हैं। पशु झुंड में खेतों में पहुंचते हैं और पलक झपकते ही फसल को चट कर जाते हैं। ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत अधिकारियों से की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे परेशान होकर गांव के लोगों ने आवारा पशुओं को गांव में स्थित प्राथमिक स्कूल में बंद कर दिया।
परिसर में एक साथ सैकड़ों मवेशियों को देखकर बच्चे और शिक्षक परेशान हो गए। शिक्षकों ने किसी तरह बाहर रहे बच्चों को कमरे में ले जाकर दरवाजा बंद कर दिया। शिक्षकों ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी।
विद्यालय के शिक्षकों ने कहा कि विद्यालय चल रहा था अचानक सैकड़ों मवेशियों को ग्रामीणों ने विद्यालय कर गेट को बंद कर दिया। बाहर रहे बच्चों को कमरे में कर दरवाजे को बंद कर अधिकारियों को सूचना दी गई। किसानों का कहना है कि छुट्टा पशुओं के कारण धान, गेहूं, चना की फसल बच नहीं पा रही है, जिससे कारण हम लोगों को काफी दिक्कत हो रही है। साभार डीबी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें