जिले में डॉक्टर समेत कोविड के 11 नए संक्रमित मरीज,अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 30

जिले में डॉक्टर समेत कोविड के 11 नए संक्रमित मरीज,अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 30

जौनपुर। जनपद में कोविड-19 का संक्रमण अब बढ़ रहा है। जिले में अब तक कुल 30 संक्रमित मिल चुके हैं। जिसमें से दो मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। अब जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 27 है।

जिला अस्पताल में तैनात एक चिकित्सक की रिपोर्ट भी पाॅजिटिव आई है। जिला अस्पताल में तैनात चिकित्सक की रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद अस्पताल में सतर्कता बढ़ा दी गई है। जांच कराने के साथ ही कोविड के नियमों का पालन करने के साथ ही मास्क लगाने का निर्देश दिया जा रहा है। जिला अस्पताल में मंगलवार को भी इलाज के लिए मरीजों की भीड़ रही।

लेकिन लोग कोविड संक्रमण को लेकर लोग बेखबर रहे। सीएचसी पर भी कोविड संक्रमण से बचाव को लेकर कोई खास इंतजाम नहीं किया गया है। लोगों को सतर्कता बरतने का निर्देश दिया जा रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केराकत में मंगलवार को ओपीडी में मरीजों की भीड़ लगी रही, लेकिन कोरोना संक्रमण से लोग लोग लापरवाह दिखे।

एंटीजन व आरटीपीसीआर की जांच भी कराने वालों की काफी भीड़ रही। सुबह से ही ओपीडी में मरीजों की भीड़ रही। चिकित्सा अधीक्षक सभी डॉक्टर, नर्स फार्मासिस्ट मौजूद रहे।ओपीडी में सुबह से दो बजे तक 350 मरीजो की जांच करते हुए दवा वितरण किया गया। कोरोना टेस्ट भी दोपहर तक एंटीजन टेस्ट 36 हुआ था तो आरटीपीसीआर से जांच 33 हुई। अब तक क्षेत्र में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है। वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक अरुण कनौजिया ने बताया कि कोरोना टेस्ट हर रोज किया जा रहा है। साभार ए यू।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने