मतदान प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले 12 पीठासीन व 11 मतदान अधिकारी पर दर्ज होगा केस

मतदान प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले 12 पीठासीन व 11 मतदान अधिकारी पर दर्ज होगा केस

जौनपुर। नगरीय निकाय चुनाव में मतदान को लेकर बुधवार को टीडी इंटर कालेज में मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान प्रथम पाली में 635 एवं दूसरी पाली में 635 कार्मिकों को मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

इसमें कुल 12 पीठासीन व 11 मतदान अधिकारी प्रथम अनुपस्थित रहे, जिस पर प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण ने निर्देश दिया कि एक दिन के भीतर कार्यालय जिला विकास अधिकारी में उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करें। अन्यथा मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार झा द्वारा विभिन्न कक्षों में चल रहे प्रशिक्षण कार्य का जायजा लिया गया। उन्होंने सभी कार्मिकों को निर्देशित किया कि सभी गंभीरतापूर्वक प्रशिक्षण लें और किसी भी प्रकार की समस्या आने पर अपनी समस्याओं का समाधान करें। इस मौके पर डीडीओ बीबी सिंह, पीडी जयकेश त्रिपाठी, बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर गोरखनाथ पटेल आदि उपस्थित रहे।साभार ए यू। 

फाइल फोटो 


रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com





0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने