टास्क फोर्स ने कई विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण, 12 शिक्षक एवं स्टाफ मिले अनुपस्थित, वेतन काटने का आदेश जारी

टास्क फोर्स ने कई विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण, 12 शिक्षक एवं स्टाफ मिले अनुपस्थित, वेतन काटने का आदेश जारी

जौनपुर। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर विद्यालयों की जांच के लिए गठित टास्क फोर्स समिति ने मंगलवार को सिरकोनी और महरागंज ब्लाक के एक दर्जन से अधिक विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान आठ शिक्षक, तीन अनुदेशक और एक शिक्षामित्र अनुपस्थित रहे।

जिनका एक दिन का वेतन और मानदेय रोकने की संस्तुति की गई। परिषदीय विद्यालयों के निरीक्षण के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने टास्क फोर्स समिति का गठन किया था। मंगलवार को समिति ने अलग-अलग विद्यालयों का निरीक्षण किया।

खंड शिक्षा अधिकारी करंजाकला श्रवण यादव, सिरकोनी के कन्हैयालाल और केराकत के मुकेश कुमार ने विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कंपोजिट विद्यालय इमिलिया, प्राथमिक विद्यालय माधोपट्टी, पूर्व माध्यमिक विद्यालय रसूलपुर, कंपोजिट विद्यालय सेहमलपुर, प्राथमिक विद्यालय कोतवालपुर, प्राथमिक विद्यालय भीमपुर, प्राथमिक विद्यालय सीड और प्राथमिक विद्यालय बरहूपुर का निरीक्षण किया। बीएसए डॉ. गोरखनाथ पटेल ने बताया कि काफी दिनों से शिक्षकों और कर्मचारियों के अनुपस्थित रहने की शिकायत मिल रही थी। शिक्षकों और कर्मचारियों को बार-बार हिदायत दी जा रही थी लेकिन सुधार नहीं होने पर टास्क फोर्स समिति का गठन कर विद्यालयों की जांच कराई गई। साभार ए यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने